Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत 3804 वाहनों की चैकिंग की गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने शनिवार नाईट डोमिनेशन के दौरान 3804 वाहनों की चेकिंग किए हैं इस नाइट डोमिनेशन में शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के कुल 870 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे। इस दौरान पुलिस ने नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग, दुष्चरित व्यक्तियों, हिस्ट्री शीटर के अलावा आदि लोगों को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धर्मशालाएं, होटलों, मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को चेक किए गए हैं। नाइट डोमिनेशन में तैनात पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों पर नजर पर खुद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार नजर रखे हुए थे।


पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का कहना हैं कि गत शनिवार की रात 10 बजे से लेकर रविवार सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत कुल 3804 वाहनों की चैकिंग की गई। यह चैकिंग कुल 170 स्थानों पर की गई, जिसमें 302 लोगों को पर्चा अजनबी काटे गए,इसके बाद 1270 टू व्हीलर, 1241 कारें, 690 छोटे व 583 बड़े वाहनों की चैकिंग किया गया।

Related posts

फरीदाबाद : बिजली चोरी करने वालें 26 पुलिस कर्मियों पर 8 लाख, 61 हजार 896 रूपए का जुर्माना, न भरने पर जेल संभव

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने किया जबरन बलात्कार,केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: राजेश नागर को जिता दो, बाकी मुझ पर छोड़ दो – नायब सैनी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!