अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने शनिवार नाईट डोमिनेशन के दौरान 3804 वाहनों की चेकिंग किए हैं इस नाइट डोमिनेशन में शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के कुल 870 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे। इस दौरान पुलिस ने नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग, दुष्चरित व्यक्तियों, हिस्ट्री शीटर के अलावा आदि लोगों को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धर्मशालाएं, होटलों, मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को चेक किए गए हैं। नाइट डोमिनेशन में तैनात पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों पर नजर पर खुद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार नजर रखे हुए थे।
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का कहना हैं कि गत शनिवार की रात 10 बजे से लेकर रविवार सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत कुल 3804 वाहनों की चैकिंग की गई। यह चैकिंग कुल 170 स्थानों पर की गई, जिसमें 302 लोगों को पर्चा अजनबी काटे गए,इसके बाद 1270 टू व्हीलर, 1241 कारें, 690 छोटे व 583 बड़े वाहनों की चैकिंग किया गया।