Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय अपराध दिल्ली नई दिल्ली

आई ड्रॉप से कर दी पत्नी की हत्या, पति ने दो इंश्योरेंस से लिए 1.7 करोड़

एक पति ने आंख में डालने वाले ड्रॉप का जहर के तौर पर इस्तेमाल किया और पत्नी की जान ले ली. इसके बाद पति ने पत्नी के दो इंश्योरेंस से 1.7 करोड़ रुपये भी हासिल कर लिए. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.आई ड्रॉप के जरिए पत्नी की हत्या करने का ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है. 32 साल की पत्नी स्टेसी रॉबिनसन की जान लेने के आरोप में पुलिस ने इसी हफ्ते 35 साल के आरोपी जोशुआ ली को गिरफ्तार कर लिया था.



शुरुआत में माना जा रहा था कि स्टेसी की नेचुरल डेथ हुई थी. लेकिन जब स्टेसी की मां ने चिंता जताई और जोशुआ पर चीटिंग के आरोप लगाए तो मामले का खुलासा हुआ.नॉर्थ कैरोलिना के डिपार्टमेंट ऑफ इंश्योरेस के अटॉर्नी जॉर्डन ग्रीन ने कोर्ट से कहा कि आशंका है कि स्टेसी की मौत आई ड्रॉप से हुई. पिछले साल पत्नी की मौत के बाद जोशुआ ने अलग-अलग बयान भी दिए थे. उसने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया था.बाद में इंश्योरेंस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया. जोशुआ के कलीग ने जांचकर्ताओं को बताया कि वे यह देखकर हैरान रह गए थे कि वह पत्नी की मौत के बाद कितना कम प्रभावित हुआ.पत्नी की मौत के तुरंत बाद उसने डेटिंग भी शुरू भी की थी.

Related posts

फरीदाबाद, नीमका जेल का वार्डन बंद मकानों में चोरी की वारदातों को देता अंजाम,गुरुग्राम पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

क्राइम ब्रांच -30 ने मिंटों में गुलेल से गाड़ियों के शीशे को तोड़ कर कीमती सामानों को चोरी करने वाले आरोपित को किया अरेस्ट

Ajit Sinha

नौ व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस की “जीवन रक्षक” पहल के माध्यम से प्लाज्मा दान किया गया है, आप भी जुड़े ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!