Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

कंस्ट्रक्शन साइट पर बेसमेंट की दीवार ढहने पर आस -पास के मकानों के गिरने का खतरा बढ़ा, पुलिस ने खाली कराई सभी मकानें।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
बिल्डर कंपनी के द्वारा कंस्ट्रक्शन बरती जा रही लापरवाही के कारण मिट्टी ढहने की वजह से आस पास के कई मकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया। यह घटना ए क्लेब , सेक्टर -69 गुरुग्राम की है। इस संबंध में थाना बादशाहपुर गुरुग्राम में Wongad Buildcon कंपनी के खिलाफ कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और पुलिस टीम ने आरोपित कंपनी के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जानमाल की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए कंस्ट्रक्शन साइट के नजदीक लगते मकानों को कराया खाली।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए कि आज गुरुवार को नीलकण्ठ ए-क्लेब, सैक्टर-69 गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि आज गुरुवार को समय सुबह करीब 10 बजे उसे धरती हिलने का अनुभव हुआ तो उसने  व उसके आस-पड़ोस के लोगों ने देखा तो उनके मकान के पीछे Wongad Build Con कम्पनी द्वारा बिल्डिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इस निर्माण कार्य के कारण मिट्टी अपने स्थान ढही (हटी) हुई दिखाई दी तथा उस मिट्टी के ढहने के कारण ही इन्हें धरती हिलने जैसा अनुभव हुआ।

 Wangad Build Con कम्पनी ने निर्माण कार्य के दौरान उचित गुणवता के जैक व Supporting Materials तथा निर्माण कार्य से समबन्धित आवश्यक सावधानियां नही बरती और कम्पनी की लापहवाही के कारण उनके  मकानों के साथ लगी हुई मिट्टी ढह गई। उनके मकानों के साथ से मिट्टी ढह जाने के कारण उनके  मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। मकान गिरने के खतरे को देखते हुए इन्होंने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने आकर घटना स्थल का जायजा लिया और जानमाल की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए कांस्ट्रक्शन साईट के साथ लगते मकानों को खाली करवाया। यदि पुलिस समय पर पंहुचकर मकानों को खाली नही कराती तो Wongad Build Con कम्पनी की निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में Wongad Build Con कम्पनी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया है तथा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में कार्रवाई  की जा रही है। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।

Related posts

रौब, दबदबा और दबंगई दिखाने के लिए की गई हवाई फायरिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद एक्शन में पुलिस, केस दर्ज,

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मिसिंग पर्सन सेल ने फरीदाबाद से गुमशुदा लड़की को तलाश कर माता- पिता को सौंपा।

Ajit Sinha

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के लिए स्वतंत्र निदेशक प्रमाणन कार्यक्रम के द्वितीय बैच का किया आयोजन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x