Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

एक भारी भरकम हाथी जब जंगल के एक गहरे गढ्ढे में गिर गया,वीडियो में देखें कैसे रेस्क्यू करके गढ्ढे से बाहर निकाला गया। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आईएफएस अधिकारी रमेश पांडेय ने एक वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं, जोकि मात्र 22 सेकंड का हैं जिसे काफी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं कि एक हाथी एक गहरे गढ्ढे में गिर गया हैं जिसका रेस्क्यू किया गया हैं का वीडियो हैं। असल में यह वीडियो तमिलनायडु के जंगल का हैं। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी रमेश पांडेय ने शुक्रवार को रात 10 बजकर 9 मिनट पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक 9 हजार 300 लोग देख चुके हैं, हजारों की संख्या में लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं।


उन्होनें इंग्लिश में अपने कैप्शन में जो लिखा हैं “There is no one size fit all way of rescuing wild animals. Every situation is different and it requires commitment and innovation to overcome the situation. Here is one exemplary rescue by the Tamil Nadu Forest Deptt done today. Via”  

“जंगली जानवरों को बचाने के सभी तरीकों में कोई एक आकार फिट नहीं है। हर स्थिति अलग होती है और स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रतिबद्धता और नवीनता की आवश्यकता होती है। आज तमिलनाडु वन विभाग द्वारा किया गया एक अनुकरणीय बचाव है। के जरिए”

Related posts

दिल्ली को दुनिया का नंबर 1 शहर बनाने के लिए केजरीवाल सरकार का साथ देगी सीआईआई

Ajit Sinha

उत्तरप्रदेश के औरेया में बड़ा हादसा: दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायल

Ajit Sinha

फर्जी तरीके से 100 पीड़ितों की अश्लील वीडियो बना, और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर धमकाता, लाखों की ठगी -अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!