Athrav – Online News Portal
नोएडा स्वास्थ्य

वीडियो देखें: वॉकिंग करना एक टॉनिक है हमारे हृदय और अच्छे स्वास्थ्य के लिए: मंदिरा बेदी

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा : तेज रफ्तार जिंदगी और बदलती जीवनशैली से कई गंभीर बीमारियों शिकार लोग हो रहे हैं हृदय संबंधी बीमारी इन्हीं में से एक है. पहले यह बीमारी उम्रदराज लोगों को होती थी,लेकिन अब कम उम्र के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं. विश्व हृदय दिवस के मौके पर सिने स्टार, टीवी एंकर फिटनेस आइकॉन मंदिरा बेदी समेत हज़ारों लोगों ने सड़को पर वॉक कर मैसेज दिया की इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है.  

आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल ने ‘चलता रहे मेरा दिल’ वॉकेथान  आयोजन किया। जिसमें फिल्मस्टार टीवी एंकर फिटनेस आइकॉन मंदिरा बेदी के साथ साथ शहर के एक हज़ार से अधिक महिलाओ और पुरुषों ने हिस्सा लिया। विश्व हृदय दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़को पर वॉक कर रहे, महिला एवं पुरुष हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता के संदेश दे रहे है.  

इस बीमारी से ख़ौफ़ज़दा होने की जरूरत नहीं है। ‘चलता रहे मेरा दिल’ वॉकेथान की शुरुआत मंदिरा बेदी ने दिल के आकार के बैलून उड़ा कर की और लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, वॉकिंग करना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा है,  

मैं सबको कहती हूं की वॉकिंग करना एक टॉनिक है हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए, मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप लोग यहां आए हैं अपने स्वास्थ्य के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए.रविवार की यह खुशनुमा सुबह मेरे साथ चलिए और चलने को अपने जीवन चर्या का अंग बनाएं और वादा करें  हम अपने स्वास्थ्य के लिए वॉक करेंगे.

चलता रहे मेरा दिल वॉकेथॉन के बाद यथार्थ अस्पताल में सबसे आधुनिक कैथ लैब का उदघाटन किया गया और उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में मंदिरा बेदी समेत डॉक्टर कपिल त्यागी, मन्नू त्यागी और अन्य डॉक्टर लोगों हृदय संबंधी जैसी घातक बीमारी से जागरूक करते दिखे और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।

Related posts

एच3 2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट,इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर जारी की एडवाइजरी -सौरभ

Ajit Sinha

नॉएडा: जिले नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा के बाद अलर्ट मोड में आया पुलिस विभाग

Ajit Sinha

चोरी के शक में दो युवकों मारपीट कर उनके निजी अंगों पर डाला मिर्च का पाउडर, वीडियो वायरल होने आरोपित गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//ookroush.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x