
अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा में 29 साल के एक ट्रेनी डॉक्टर ने अपार्टमेंट की 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान शिवा शर्मा के रूप में हुई। वह ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या का मकसद सामने नहीं आया है। यह घटना थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 एवेन्यू की है।

ट्रेनी डॉक्टर शिवा शर्मा मूलरूप से मथुरा का रहने वाला था। वहां पिता राकेश शर्मा का बिजनेस है। ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में शिवा की बहन रहती हैं। यहां वह रविवार को अपने मम्मी-पापा के साथ आया था। सोमवार दोपहर शिवा अचानक फ्लैट से बाहर निकाला और बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।

सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया-21वीं मंजिल से कूद कर शिवा नाम के युवक ने आत्महत्या की है। परिजन मौके पर मौजूद हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिवार वालों की माने तो, शिवा 2015 बैच का स्टूडेंट था। दिल्ली के एक निजी कॉलेज से उसने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। कोरोना के दौरान 2020 में उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रह रहा था और उसी की वजह से उसकी डॉक्टरी की ट्रेनिंग छूट गई थी। इससे वह काफी डिप्रेशन में था। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

