अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने सभी थाना प्रभारियों व क्राइम ब्रांच इंचार्ज को जिला में सभी आपराधिक गतिविधियों को सख्त नजर रखने के आदेश दिए थे। आज सेक्टर-14 स्थित एसीपी क्राइम ऑफिस में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने प्रेस कांस्फ्रेंस के माध्यम से कार में अवैध हथियारों के साथ मौजूद तीन युवकों को काबू करने के मामले की विस्तृत जानकारी सांझा की।गत 27 अप्रैल की दोपहर को पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सुखोमाजरी बाईपास के पास एक कार में मौजूद तीन युवक अवैध हथियारों के साथ किसी शख्स को मारने की प्लानिंग कर रहे थे। सूचना के अनुसार तीनों युवक लोकेशन प्राप्त करने उपरांत उस शख्स को मारकर जल्द से वहां से भागने की फिराक में थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ रवाना हुई।
पुलिस को सुखोमाजरी बाईपास की तरफ करीब 70 मीटर की दूरी पर गाड़ी दिखाई दी जिसमें तीनों युवको के होने की सूचना थी। पुलिस ने योजना के तहत आरोपितों की कार को बीच मे लेते हुए एक गाडी आगे और एक गाडी पीछे लगा दी और उनको घेर लिया। इस बीच एएसआई प्रदीप ने ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को, एएसआई परविन्द्र सिंह ने गाडी मे अगली कंडक्टर सीट पर बैठे युवक को, व मुख्य सिपाही जसविन्द्र सिंह ने गाडी मे पिछली सीट पर बैठे लडके को काबु किया। काबू किए गए युवको के नाम मनदीप पुत्र नरेश पाल निवासी गांव बतौड पंचकूला उम्र 31 साल, अमनदीप पुत्र ज्वाला राम निवासी गाँव खेडा वाली जिला पंचकूला उम्र 23 साल,नाम विक्की पुत्र दर्शन सिंह निवासी भुना जिला फतेहाबाद उम्र 22 साल है। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपित मनदीप से एक देशी पिस्टल व चार जिंदा रौंद, अमनदीप की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा रौंद व विक्की की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपित कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सके। एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों युवक जर्मनी में बैठे हरसिमरन सिंह उर्फ सीमू निवासी नबीपुर अंबाला के कहने पर घटना को अंजाम देने आए थे। सीमू पंचकूला में रहने वाले किसी युवक की फोटो व लोकेशन भेजने वाला था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। कुछ महीने पहले रायपुररानी में गोल्डी नामक युवक पर हुए हमले में भी हरसिमरण उर्फ सीमू का नाम बताया जा रहा है । सीमू पर लड़ाई-झगड़े व अवैध माइनिंग के मामले पहले से दर्ज है। विक्की व मंदीप पर भी लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज है। आरोपित अभी बेल पर थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन्होने हथियार यू.पी व इंदौर से अवैध तरीके से खरीदे है। तीनों आरोपित 10वी 12वी पास है। तीनो के खिलाफ थाना पिंजौर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)A के तहत मामला दर्ज किया है। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओ से तफ्तीश कर रही है । रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से सभी लिंक के बारे पूछताछ करेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments