Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

जिनके परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया, जिन महिलाओं ने अस्मिता खोई हैं, उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए- बीजेपी

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुए हिंसा के संदर्भ में कोलकाता हाईकोर्ट के आज आए फैसले पर ममता बनर्जी सरकार पर जम कर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल के सभी भाई बहनों को इंसाफ मिले ये भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट के 5 न्यायाधीशों की खंडपीठ द्वारा सुनाये गए अहम फैसले की विशेषता का जिक्र करते हुए कहा कि पांचों जजों ने एकमत से फैसला दिया है कि जिन निर्दोष लोगों ने उत्पीड़न सहा, जिनके परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया ,जिन महिलाओं ने अस्मिता खोई हैं, उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए. यह इंसाफ कोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई की निष्पक्ष जांच के बाद ही संभव है. अभी तक जो भी सबूत इकट्ठे किये गए हैं, वो सब सीबीआई को दे दिए जाएंगे.

भाटिया ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हुई, हत्या को ममता बनर्जी नहीं रोक पाईं, उसके बाद लोगों को इंसाफ दिलाने में भी ममता जी विफल रहीं। पश्चिम बंगाल वो प्रदेश बन गया है, जहां वर्दी का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है.भाटिया ने कहा कि एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और बना दी गई है, जो हत्या और महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों से अलग हिंसा के मामलों की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में ये सब किया जाएगा। भाटिया ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोर्ट का यह फैसला दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गया था. 2 मई को चुनाव का परिणाम लोकतंत्र की जीत थी। जीत-हार से ऊपर वह दिन लोकतंत्र के परिणाम की खुशी मनाने का था। लेकिन नतीजे आने के बाद ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हत्या, आगजनी और बलात्कार जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने में जुट गए थे। आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता आज तक नहीं देखी गई। इन घटनाओं से पीड़ित लोग जब FIR करने पुलिस स्टेशन जाते तो वहां भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। भाटिया ने कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के मामलों का एफआईआर तक नहीं लिखा गया और पीड़िताओं को उल्टा धमकाया भी गया. उन सभी हत्या के मामले को प्राकृतिक मृत्यु बता कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले में साफ़-साफ़ लिखा है की एफआईआर दर्ज न करके मामले को रफा-दफा कर अपराधी को संरक्षण देने का काम किया गया है. इन सभी घटनाओं से स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी जनता का नहीं अपराधियों का साथ देना ही पसंद करती हैं.भाटिया ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हत्या और बलात्कार जैसी अमानवीय घटनाएं होती रहे और प्रदेश की मुख्मंत्री अपनी आँखे बंद रख कर चुप्पी साधे रहें, कहाँ तक उचित है? जिस जनता जनार्दन ने आपको मुख्मंत्री बनाया उनको इन्साफ दिलाने की बजाये कानून व्यवस्था का दुरुपयोग कर अपराधियों को संरक्षण देना और अपनी राजनीति चमकाना ही ममता जी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि यदि कोई ममता बनर्जी के समर्थक नहीं हैं तो आपको पश्चिम बंगाल में रहने का कोई अधिकार नहीं है.भाटिया ने कहा कि हमारे जो भाई बहन पश्चिम बंगाल में हैं, हम उन्हें ये संदेश जरूर देना चाहेंगे कि उनको इंसाफ मिले ये हमारी प्राथमिकता है। जब तक इन्हें इंसाफ नहीं मिलता तब तक भाजपा हर उस परिवार और पीड़ित के साथ खड़ी है, जिसके साथ टीएमसी के गुंडों ने और ममता बनर्जी ने अन्याय किया है.

Related posts

कांग्रेस में नीचे से लेकर शीर्ष तक सभी नेता भ्रष्टाचार के आरोपी हैं-रवि शंकर प्रसाद

Ajit Sinha

दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने पूर्णतः वित्तपोषित 12 कॉलेजों के लिए पहली तिमाही में 100 करोड़ रूपये जारी किए-आतिशी

Ajit Sinha

फरीदाबाद सेक्टर- 88 से सोसाइटी में रखरखाव के नाम पर 26 लाख रुपए का गबन करने वाला अकाउंटेंट पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x