Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव फरीदाबाद

शनिवार,8 नवंबर को सुबह 8 से यात्रा समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली – मागंर ) आने- जाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार यात्रा के नोडल अधिकारी ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक एवं थाना पुलिस फरीदाबाद द्वारा पदयात्रा के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती एवं रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर तैनात किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।
 महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी :
दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 8:00 बजे से यात्रा पूर्ण होने तक फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड को दोनों दिशाओं में पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।
बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में सामान्य, निजी, व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल यात्रा से संबंधित वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को ही पुलिस नियंत्रण में आवाजाही की अनुमति होगी।नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स व दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
वैकल्पिक मार्ग:
अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → महरौली रोड का उपयोग करें।
मुख्य यात्रा मार्ग (दिनांक 08 नवम्बर 2025):
पदयात्रा प्रातः 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड टी-प्वाइंट से बाएं मुड़कर पाली चौक पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके बाद यात्रा सीधे चलकर पाली चौक रेड लाइट से  THSTI/NCR Biotech Science Cluster के समीप बने ढाबे तक पहुंचेगी, जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन उपरांत यात्रा हनुमान मंदिर, गुरुग्राम मोड़ नाका से बाएं मुड़कर सैनिक कॉलोनी, मस्जिद चौक, टाउन नं. 3, ईएसआई चौक होते हुए बाएं मुड़कर मेट्रो मोड़ से पहले स्थित दशहरा मैदान, एन.आई.टी. फरीदाबाद पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 09 नवम्बर 2025 को यात्रा दशहरा मैदान, एन.आई.टी. से प्रारंभ होकर मेट्रो मोड़ से दाएं मुड़ते हुए बस स्टैंड एन.आई.टी., तिकोना पार्क, हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, सेक्टर 22/23 चौक, लखानी चौक, सोहना टी-प्वाइंट से बायें मुड़कर सै०25/55 चौक से बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर होते हुए बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी के आगे से एमसीएफ के दफ्तर के अंदर से दशहरा ग्राउंड मैदान, बल्लभगढ़  (भोजन स्थल) पहुंचेगी ।दोपहर के भोजन उपरांत फिर से एलसन चौक से सर्विस रोड मार्ग से झारसेंतली चौक, जाजरू कट, केली बाईपास चौक, डीपीएसजी स्कूल,  शगुन वाटिका सीकरी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि ठहराव रहेगा। दिनांक 10 नवम्बर को यात्रा सीकरी शगुन गार्डन से प्रस्थान कर पलवल की ओर जाएगी।

किसी भी प्रकार की ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर एक्स को  फॉलो करें ताकि समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स एवं सूचनाएं प्राप्त होती रहें।इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पैदल चलेंगे, जिसके कारण जिले के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Related posts

व्यापारी से 26 लाख लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस वे पर लड़कों ने की चलती स्कार्पियों गाड़ी से की जमकर आतिशबाजी, दागे कई शॉर्ट्स, वीडियो हुआ वायरल -देखें।

Ajit Sinha

28 सितम्बर को यूपी के सीएम योगी और 1 अक्तूबर को पीएम मोदी फरीदाबाद में करेंगे वोट की अपील

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x