Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

कार से कुचल कर एक शख्स की हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना बादशाहपुर ,गुरुग्राम एक युवक की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में एक आरोपित गिरफ्तार किया हैं। ये हत्या शुरुआत में ब्लाइंड मर्डर था पर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपित की पहचान की जिसका नाम मुकेश निवासी गाँव गुरिया, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां बरामद की हैं। जबकि मरने वाले शख्स का नाम मिथुन उर्फ़ समय सिंह निवासी गाँव भालाटाला, जिला अलवर (राजस्थान) उम्र-29 वर्ष हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 दिसंबर -2023 को पुलिस थाना बादशाह पुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस ERV के माध्यम से एक सूचना गांव दरबारी पुर श्मशान घाट के नजदीक एक व्यक्ति को किसी ने गाड़ी से कुचलकर मार देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस थाना बादशाहपुर की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। सहायक पुलिस आयुक्त, बादशाहपुर प्रियांशु दीवान की उपस्थिति में सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आगामी कार्रवाई व मृतक की पहचान के लिए शव को जिला सिविल अस्पताल के मोर्चरी रखवाया गया। उनका कहना है कि कल वीरवार 28 दिसंबर -2023 को मोर्चरी, गुरुग्राम में मृतक के भाई ने *मृतक की पहचान अपने छोटे भाई मिथुन उर्फ समय सिंह पुत्र विभाम निवासी गाँव भालाटाला, जिला अलवर (राजस्थान) उम्र-29 वर्ष* के रूप में कराई तथा उसके भाई की गाडी से कुचलकर हत्या किए जाने के सम्बन्ध में पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी। जिस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में हत्या से सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि पुलिस उपायुक्त , दक्षिण गुरुग्राम सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त बादशाहपुर प्रियांशु दीवान की देखरेख में निरीक्षक सतीश,प्रबंधक थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम के नेतृत्व में उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने उपरोक्त केस से सम्बन्धित साक्ष्यों व तथ्यों को एकत्रित करने अपरान्त केस में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान व उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जिनके परिणामस्वरुप *पुलिस टीम द्वारा वारदात के 24 घन्टे के अन्दर ही उपरोक्त केस में मृतक की गाडी से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपित को कल वीरवार को वाटिका चौक, गुरुग्राम से काबू* करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपित की पहचान *मुकेश निवासी गाँव गुरिया, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष* के रूप में हुई, जिसे मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उनका कहना हैं कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक दिल्ली में नौकरी करता था। यह ( आरोपित ) तथा इसके अन्य 3 साथी टैक्सी चलाने का काम करते है और ये (आरोपित मुकेश) व इनके अन्य साथी उपरोक्त मुकदमा में मृतक के गांव के पास के ही रहने वाले है और ये सभी (मृतक व आरोपी) एक-दूसरे को आपस में जानते है। गत बुधवार दिनांक 27 दिसंबर 2023 को ये सभी (उपरोक्त आरोपित , मृतक व इनके अन्य 3 साथी) *शराब का सेवन कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर इनके बीच कहासुनी/बहस हो गई, जिसके चलते इसने (उपरोक्त आरोपित मुकेश) अपनी स्विफ्ट गाङी से मिथुन (मृतक) को टक्कर मारी फिर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर दी और कुचलकर उसकी हत्या* कर दी।उनका कहना हैं कि आरोपित के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार (स्विफ्ट) बरामद* की गई है तथा मृतक व इनके एक अन्य साथी (आरोपित/मृतक) की *(02 गाङियां (मृतक की मारुति एस्प्रेसो तथा अन्य साथी की ह्युडई ओरा) भी पुलिस कब्जा में* ली गई है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपित से एवम अन्य उसके साथियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, मुकदमा अनुसंधानाधीन है।

Related posts

बसपा कोऑर्डिनेटर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर शव को जंगल में फेंका, केस दर्ज

Ajit Sinha

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मोस्टवॉन्टेड अपराधी अतुल को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए  का ईनाम किया घोषित

Ajit Sinha

धोखाधड़ी मामलो में शामिल 50000 रुपए के इनामी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल कुमार बंसल को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x