अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, हेस्टिंग्स (कोलकाता) में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में जारी हिंसा के तांडव के विरोध में और बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के भाजपा के सभी नव-निर्वाचित विधायकों, पार्टी के सांसदों, कोर कमिटी के सदस्यों और प्रवक्ताओं ने ‘सोनार बांग्ला के निर्माण, बंगाल से राजनीतिक हिंसा को ख़त्म करने और राज्य में गणतंत्र की स्थापना करने की शपथ ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष ने सभी को ठीक पूर्वाह्न 10:45 बजे बांग्ला में शपथ दिलाई।
शपथ लेने से पहले विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को जो मुख्य विपक्ष की जिम्मेवारी दी है, हम सब मिल कर ‘सोनार बांग्ला के कार्यकर्ता और भारत के नागरिक के रूप में रचनात्मक विपक्ष की इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को बखूबी निभायेंगे। हम सब इस बात की आज शपथ लेंगे कि बंगाल में हमें जो जनादेश मिला है, उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रखर तरीके से उस पर खड़े उतरते हुए बंगाल के विकास और यहाँ के नागरिकों की भलाई के लिए काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने अब तक पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा, तुष्टिकरण और तानाशाही के खिलाफ व्यापक लड़ाई लड़ी है, हम इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर बांकी नहीं रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ पश्चिम बंगाल को भारत की मुख्यधारा के साथ जोड़ते हुए प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जायेंगे, इस बात का भी आज हम शपथ ले रहे हैं। नड्डा ने बंगाल में पिछले दो दिनों से जारी राज्य प्रायोजित हिंसा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी आज मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होती लेकिन पिछले दो दिनों में विजय के उन्माद में हिंसा का जो तांडव पूरे बंगाल में हमने देखा, वह न केवल लोकतंत्र के लिए ख़तरा है बल्कि बंगाल की महान संस्कृति का अपमान भी है। जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के परिणाम आये, वैसे-वैसे ममता दीदी की सरकार के संरक्षण में यहाँ हिंसा का तांडव जम कर देखने को मिला। हमारे दर्जनों कार्यकर्ताओं की इन दो दिनों में निर्मम हत्या कर दी गई, कई गंभीर रूप से घायल हैं। कई कार्यकर्ताओं के घर जला दिए गए, दुकानें लूट ली गई। यह कहीं से भी सभी समाज की पहचान नहीं हो सकती। मैं उन घरों में गया, उन परिवारों से मिला जहां हमारे कार्य कर्ताओं की हत्या की गई, उनके दर्द को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। हम इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले कर जायेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बनाए देश के संविधान की रक्षा करते हुए सामाजिक समरसता के साथ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर करेंगे। प्रधानमंत्रीने पिछले 6-7 वर्षों में पश्चिम बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने का अतुलनीय प्रयास किया है, हम पूर्ण संकल्प के साथ इसे आगे बढ़ाते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। नड्डा ने कहा कि हम आज शपथ लेते हुए पूरे देश को बताना चाहते हैं कि पिछले दो दिनों से पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, वह निश्चित रूप से अस्वीकार्य है। जो तस्वीरें हमने भारत विभाजन के समय देखी थी, वैसी तस्वीरें ताजा होती हुई दिख रही हैं। जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं। तृणमूल कांग्रेस जीती है, उसकी नेता को शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा को खत्म करके रहेंगे और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करेंगे। नड्डा आज जगदाल भी गए जहाँ पिछले दिनों भाजपा के बूथ प्रेसिडेंट कमल मंडल की मां शोभा रानी मंडल की तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में गुंडों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमल मंडल पर हमला किया और फिर जब उन्हें बचाने उनकी मां शोभा रानी मंडल आई तब उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। श्री नड्डा ने माताजी शोभा रानी मंडल के परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि दोषियों को भाजपा सजा दिला कर रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments