Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव की संख्या और घरों में बिलों की संख्या बढ़ रहीं हैं, 3 नए केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 73 तक पहुंची।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जिला प्रशासन द्वारा शाम को दी गई जानकारी में कोरोना पॉजिटिव के मामले में 3 केसों का इजाफा हुआ हैं जबकि सुबह को मिली जानकारी में 70 कोरोना पॉजिटिव केस होने के बारे में बताया गया था। जिसमें कल के मुकाबले आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव के केस ज्यादा थे जो शाम के बुलेटिन में बढ़ कर 12 हो गई हैं। इस वक़्त जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 73 केस हैं। अगर इसी रफ़्तार से शहर भर में कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ते रहेंगें तो जो भी थोड़ा बहुत सड़कों पर लोगों की चहल पहल हैं में कमी आने लगेगी। जो लोग अपने घरों में हैं,घर के बाहर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रहीं हैं और घरों में बिलों की संख्या भी बढ़ रहीं हैं। जो घरों में रहने वाले लोगों को परेशान कर रही हैं। जरुरत हैं समय रहते हुए सभी मुश्किलों को कंट्रोल करने की।  

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 4424 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1256 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 3168 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 4351 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 3497 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 3266 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 158 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 73 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 30 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 42 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसमें एक मरीज की मौत भी हो गई है।

Related posts

फरीदाबाद: सूरजकुंड थाने की पुलिस ने गाड़ी में शराब पीने से रोकने पर पुलिस कर्मी से झगड़ा करने के मामले दो प्रोफ़ेसर को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरिद्वार से फरीदाबाद आ रहे तेज रफ़्तार वैगनआर कार रोड पर खड़े हुए ट्रक में पीछे से मारी भीषण टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Ajit Sinha

विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में उठाया एनआइटी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा, सरकार ने हटाने का दिया आश्वासन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!