अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:स्पेशल स्टाफ मेट्रो पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो सिर्फ मेट्रो रेल से यात्रियों के नोटों से भरे बैंग उड़ाने का कार्य करती थी। पुलिस ने इस गिरोह के पांच महिलाओं को गिरफ्तार किए हैं जिनपर मेट्रों रेल में यात्रियों के नगदी चोरी करने के कुल 14 केस दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़ी गई महिलाओं से चोरी के कुल 2 लाख रुपए नगद बरामद की हैं।
डीसीपी मेट्रो विक्रम के. परनोल का कहना हैं कि स्पेशल स्टाफ ,मेट्रो ने आज मयूर विहार और बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो में नकदी की चोरी करने के मामले में पांच आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किए हैं पकड़ी गई महिलाओं के नाम नैना,उम्र 19 साल,गायत्री, उम्र 23 साल , अनीता ,उम्र 35 साल, विनीता 19 साल व सुनीता 35 साल,निवासी आनंद पर्वत ,दिल्ली की रहने वाली हैं, सभी आरोपी महिलाओं को ई-एफआईआर नंबर 118/ दिल्ली में गिरफ्तार की गई है।