अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. भारतीय जनता पार्टी की इस सूची में 14 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची (BJP List) में 125 उम्मीदवारों ने नाम थे. अब तक बीजेपी कुल 139 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिसपर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.