Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा

अमृत-2.0 के तहत 1727.36 करोड़ के 57 प्रोजैक्ट पर जल्द कार्य – संजीव कौशल


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि अमृत-2.0 के तहत लगभग 1727.36 करोड़ रुपए के 57 प्रोजैक्ट पर कार्य किया जाना है जिसमें 1443.74 करोड़ रुपए के 48 वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट और 283.62 करोड़ रुपए की 9 सीवरेज योजनाएं है। इनमें से 22 प्रोजैक्ट पर जल्द ही कार्य आरम्भ किया जाएगा। मुख्य सचिव आज यहां अटल मिशन कायाकल्प के सफल क्रियान्वयन और अर्बन ट्रांसमिशन अमृत 2.0 के रोड़ मेप को लेकर स्टेट हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग तैयार किए गए स्टेट वाटर एक्शन प्लान-11 को एमओएचयुए में सबमिट किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय शहरी निकाय विभाग द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स, युजर चार्जिज, ट्रेड लाइसेंस आदि से 50 प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही शिकायत निवारण के लिए प्रभावी व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी।मुख्य सचिव ने कहा कि अमृत 2.0 के जल संरक्षण, गैर राजस्व जल में 20 प्रतिशत कमी लाना, शहरों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रीटेड वाटर का रीसायकल करना, वाटर बॉडीज का कायाकल्प करना, 24 गुणा 7 घंटे वाटर सप्लाई नल से पेयजल सुविधा प्रदान करना, हरित स्थान और पार्क विकसित करना, पेयजल और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना, 50 हजार की आबादी पर शहरों में इलैक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग प्ंवाईट सुलभ करवाना व जीआईएस आधारित मास्टर प्लान शुरू करना, दस लाख की आबादी में पीपीपी प्रोजेक्ट लगाना, समुदायों की भागीदारी, एनर्जी क्षमता को बढाना तथा टाउन प्लानिंग स्कीम और लोकल एरिया प्लान पर सब स्कीम क्रियान्वित करना है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के 20 शहरों के 40 औद्योगिक क्षेत्रों में सीवरेज के पानी को रिसाइकल कर विशेषकर बागवानी आदि क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला व गुरुग्राम का चयन किया गया है। इसके अलावा खरखौदा, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों में पानी को रीयूज करने पर बल दिया जाएगा। यमुनानगर के थर्मल प्लांट में भी संशोधित पानी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से वाटर रियूज पर सब्जी एवं फसलें उगाने पर परीक्षण किया जाए ताकि इस क्षेत्र में और अधिक लोगों को लाभ मिल सके।बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव  सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव  विनीत गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव शहरी स्थानीय निकाय  विकास गुप्ता सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद के लिए फर्क की बात हैं: डॉ. अर्पित जैन, आईपीएस  देश के सर्वश्रेष्ठ 50 पुलिस कप्तानों की सूची में शामिल ।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 5000 पुलिस कर्मी होंगे साइबर प्रशिक्षित, इस वर्ष किया 15 हज़ार शिकायतें का निवारण- ओ पी सिंह

Ajit Sinha

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पलवल में कार्यरत क्लर्क दीपक को ₹14000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x