Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, फरीदाबाद सर्कल में कार्यरत सत्यपाल नरवत मुख्य ड्राफ्ट मैन बने।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सेक्टर-23, फरीदाबाद सर्कल कार्यालय में सर्कल हेड ड्रफ्ट मैन के पद पर कार्यरत सत्यपाल नरवत की पदोन्नित मुख्य ड्राफ्ट मैन के पद पर की गई। मुख्यालय हिसार से आए आदेशानुसार उनको पदोन्नित पर मुख्य अभियंता दिल्ली के कार्यालय में लगाया गया है। उनकी पदोन्नित पर फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षक अभियंता प्रदीप चौहान, कार्यकारी अभियंता जीतेन्द्र ढुल ने बधाई दी।
सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा, ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के नेतागण शाबिर अहमद, सर्कल सचिव अशोक कुमार, गिरीश राजपूत, रमेश चंद तेवतिया, कृष्ण कुमार, देवेंदर सिंह, करतार सिंह, सतीश छाबड़ी, भूप सिंह, रामचंरण पुष्कर, पूर्व सर्कल सचिव लज्जा राम एवं सुपरिंटेंडेंट सोम दत्त शर्मा, पी. ए. नरिंदर बैनीवाल तथा अन्य कर्मचारियों ने पदोन्नित पर बधाई दी हैं। किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के प्रधान अमरचंद चंदीला व सचिव बलजीत सिंह नरवत ने भी समिति की तरफ से उनको पदोन्नति पर बधाई दी।  सत्यपाल नरवत आल हरियाणा पावर कारपोरेशन यूनियन में राज्य उपप्रधान है और किसान संघर्ष समिति के संयोजक है। 

Related posts

फरीदाबाद: कोरोना संक्रमित के आज 110 नए मामले सामने आए जोकि कल के मुकाबले काफी कम हैं। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनआईटी में चौकीदार को पहले ईंट मारी, फिर उठा कर छत से नीचे फेंक कर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में आरोपित हिरासत में।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:महिला एएसआई को पदावनति (डिमोशन) कर बनाया हवलदार, महिला विरुद्ध अपराध की कार्रवाई में की थी लापरवाही-सीपी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!