अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: हाथ में तिरंगा थामे, वंदे मातरम के जयकारों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस पर हजारों युवा, महिला व बुजुर्गों ने गुरुवार को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल से रवाना किया। इससे पहले राज्य मंत्री गौरव गौतम मंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक होडल हरिंद्र सिंह, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि मनोज रावत, वीरपाल दीक्षित, हरेंद्रपाल राणा, महेंद्र भडाना सहित अनेक पार्षद व कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद रहेगा। राष्ट्र के प्रति उनके असाधारण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल ने अनेक कठिनाइयों के बावजूद अपनी कुशलता, क्षमता व जज्बे की बदौलत भारत को अखंड बनाया।
सरदार पटेल ने जिस तरह 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस अप्रतिम उपलब्धि के कारण ही उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा गया। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वल्लभभाई पटेल के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित है। वहीं प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अग्रसर है। देश और प्रदेश आज लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल को आगे बढाने और विकसित बनाने की दिशा में कार्य निरंतर जारी है। राज्यमंत्री ने उपस्थिति को रन फॉर यूनिटी की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने जिला वासियों को दीपों के पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे देश के एक महान नेता और आजादी के संग्राम के महानायक थे। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज रन फॉर यूनिटी के इस विशेष अवसर पर हम सब उनके आदर्शों को नमन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे।जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और विचारों को अपने जीवन में हमेशा धारण करना चाहिए। उनके विचारों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रन फॉर यूनिटी का आयोजन न केवल दौड़ का आयोजन है, बल्कि यह एक संकल्प है कि हम भारत को प्रगति और विकास की ओर लेकर जाने के लिए सदैव एकजुट रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि एकता का संदेश देने वाली इस तरह की हर गतिविधि में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
राज्यमंत्री व अधिकारियों ने भी लगाई दौड़
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम और जिला के अधिकारियों ने भी नागरिकों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से पुराना सोहना मोड, मीनार गेट, कमेटी चौक होते हुए सेक्टर-2 के सामुदायिक भवन तक दौड़ लगाई। सेक्टर-2 सामुदायिक भवन तक लगभग 4 किलोमीटर की इस रन फॉर यूनिटी में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रदेश के राज्य मंत्री गौरव गौतम ने समारोह स्थल के समापन स्थल पर सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान समापन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, नगराधीश अप्रतिम सिंह, प्रबंध निदेशक चीनी मिल विशाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल,जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, सीएमओ डा. जयभगवान, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को किया नमन
पुलिस लाइन पलवल में भी आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने पुलिस जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं उन्होंने पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में गत 21 अक्टूबर से 31 अक्तूबर की श्रृंखला के तहत जिला पलवल के हरियाणा पुलिस के शहीद सपूत गुदराना गांव निवासी बाबूराम और उटावड़ निवासी शहीद उमर मोहम्मद को याद करते हुए नमन किया। गौरतलब है कि दोनो वीर शहीदों के परिजनों को उनके बलिदान व अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments