Athrav – Online News Portal
गुडगाँव नई दिल्ली

राज्यसभा चुनावः भारतीय जनता पार्टी ने घोषित किए 9 उम्मीदवार, मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की रिक्त 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा की पहली सूची में मध्य प्रदेश से कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और बिहार से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है.राष्ट्रीय महा सचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर निर्णय लिए जाने की जानकारी दी है. भाजपा ने असम से भुवनेश्वर कालीता, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को टिकट दिया है.

महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत भाजपा के उम्मीदवार होंगे.भाजपा ने महाराष्ट्र और असम की एक-एक सीटें अपनी सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है.महाराष्ट्र की एक सीट से भाजपा के गठबंधन सहयोगी आरपीआई (ए) के रामदास अठावले और असम से बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी उम्मीदवार होंगे.विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई, जिस में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद नौ उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई. बताया जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य नेता भी मौजूद थे. बता दें कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले यानी 10 मार्च को ही ट्वीट कर कांग्रेस से इस्तीफे की जानकारी दी थी. सिंधिया कुछ घंटे पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं.  
 

Related posts

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में आज से “देशभक्ति पाठ्यक्रम” की शुरुआत – अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

ऋण के 47000 रूपए मांगने गई एक लड़की की गला घोंट कर हत्या करके उसकी लाश को सुनसान स्थान फेंक दिया, दो अरेस्ट     

Ajit Sinha

पीएम नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को बेचने का काम रहे हैं, संसद में विपक्ष के सांसदों की पिटाई की जा रही हैं-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!