अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बीते शाम को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही नोएडा में ठंडी हवाएं चल रही है. रविवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को भी देर शाम तक बारिश की संभावना है. और 10 दिसंबर से नोएडा और आस-पास में शीतलहर चल सकती है. बारिश का असर नोएडा के स्मॉग पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से शहर की आबोहवा भी पहले से साफ हुई है. हालांकि एक्यूआई अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.
ये तस्वीरे है नोएडा शहर की सड़कों का बारिश के कारण स्मॉग कम हुआ है और आबोहवा भी पहले से साफ हुई है. बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिक तम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है। हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमालय में ताजा बर्फबारी से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से चलने लगेंगी। इससे मैदानी इलाकों में बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments