Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और कट्टरपंथियों ने पूरे देश में नफरत फैला दी-लाइव वीडियो देखें।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा: देखिए, आपने बिल्कुल सही बात बोली, राजनीति में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले मोहब्बत शब्द का प्रयोग कोई नहीं करता था। सही बात है ना? तो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लक्ष्य यही था, ये देश नफरत का नहीं है, ये मोहब्बत का देश है और नरेंद्र मोदी ने, आरएसएस ने, कट्टरपंथियों ने पूरे देश में नफरत फैला दी। तो सबसे पहली बात समझने की ये है कि सबसे पहली लड़ाई नफरत के ख़िलाफ़ है। इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में बहुत सुंदर नारा दिया – नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है और भारत जोड़ो यात्रा ने हिंदुस्तान की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया और पहली बार जो पहले गांधी जी के समय मोहब्बत एक राजनीतिक शब्द हुआ करता था, उसको फिर से सही जगह दी। राजनीति में मोहब्बत को हम आगे लाए।

अब देखिए, मैं नरेंद्र मोदी जी से लड़ता हूं। उनके दिल में जो नफरत है, उससे लड़ता हूं, उनके क्रोध से लड़ता हूं। मेरे ऊपर 24 केस हैं, ठीक है, 24, एक असम में, गुजरात में, उत्तर प्रदेश में, बिहार में, महाराष्ट्र में हर जगह में मेरे ऊपर कोई ना कोई केस है। कभी मुझे कोर्ट यहाँ बुलाता है, कभी वहाँ बुलाता है, कभी यहाँ ले जाते हैं। उसके बाद जेल का सेंटेंस हो गया। पहली बार डिफमेशन के लिए दो साल की सजा मुझे मिली। ठीक है। उसके बाद मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी, ये सब आप जानते हैं, जानते हैं ना? उसके बाद मेरा जो सरकारी घर था, वो ले लिया। मेरा जवाब भी आप जानते हैं। मुझे आपका घर नहीं चाहिए, ले जाओ उठाकर अपना घर, मुझे नहीं चाहिए ये घर। मेरा घर उस इमारत में थोड़े है। मेरा घर हिंदुस्तान के करोड़ों गरीब लोगों के दिल में है। मुझे तुम्हारे घर की क्या जरुरत। तो ये मैंने बोला और ये लड़ाई विचारधारा की है। मैं उनसे कॉम्प्रोमाइज कर ही नहीं सकता, सवाल ही नहीं उठता। ना नरेंद्र मोदी जी मुझसे कॉम्प्रोमाइज करेंगे, ना मैं उनसे कॉम्प्रोमाइज करुंगा। विचारधारा की लड़ाई है, सालों से मेरा परिवार ये लड़ाई लड़ रहा है – जवाहरलाल नेहरू जी, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी, सोनिया गांधी जी, मैं और प्रियंका। अब मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं, मेरे ऊपर 24 केस, ओवैसी जी के ऊपर कितने केस हैं (श्री राहुल गांधी ने जनसभा से पूछा) (जनसभा ने कहा- एक भी नहीं), एक भी केस नहीं! मेरे ऊपर ईडी, सीबीआई, जो भी एजेंसियां हैं, वो 24 घंटे मेरा पीछा करती रहती हैं। ओवैसी जी के पीछे कौन सी एजेंसी है – ना ईडी, ना सीबीआई, ना इंकम टैक्स, खुला रास्ता दे रखा है नरेंद्र मोदी जी ने। तो सवाल उठता है कि ओवैसी जी पर एक भी केस क्यों नहीं? ओवैसी जी की सदस्यता रद्द क्यों नहीं हुई? ओवैसी जी का घर क्यों नहीं लिया गया, क्योंकि ओवैसी जी नरेंद्र मोदी जी की मदद करते हैं, सीधी सी बात है।मैं आपको बताता हूं, असम में चुनाव होता है, एक तरफ बीजेपी, एक तरफ कांग्रेस पार्टी, वहाँ पर एआईएमआईएम का कोई वोट नहीं है। एकदम एआईएमआईएम आती है, बीजेपी से कैंडिडेट की लिस्ट लेती है और कहती है भईया, हमें बताओ, आपके लिए कौन से कैंडिडेट हम खड़ा करें और जो बीजेपी कहती है, वो सारे के सारे कैंडिडेट एआईएमआईएम असम में खड़ा कर देती है। महाराष्ट्र में, असम में, राजस्थान में, मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, गोवा में, जहाँ भी ये कांग्रेस पार्टी को डैमेज करने का काम कर सकते हैं और बीजेपी की मदद करने का काम कर सकते हैं, ये हाजिर हो जाते हैं, खड़े हो जाते हैं वहाँ पर। सामने ऐसे सैल्यूट करते हैं, कहते हैं मोदी जी हमें बताइए, कौन से कैंडिडेट देने हैं, हम देते हैं आपको, आपकी मदद करते हैं। तो ये लड़ाई हो रही है।
देखिए, मेरे दो लक्ष्य हैं। सबसे पहला लक्ष्य, बड़ा लक्ष्य, जो मैंने आपको पहले ही कह दिया – मोहब्बत का देश है, देश में नफरत को मिटाने का मेरा पहला लक्ष्य है। अब वो काम पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को दिल्ली में हराना होगा। उसके बिना ये काम नहीं किया जा सकता और अगर हमें नरेंद्र मोदी जी को दिल्ली में हराना है, तो तेलंगाना में केसीआर को पहले हराना होगा। भाईयो और बहनो, ये एक ही टीम है, ये दो-तीन टीम नहीं हैं। यहाँ पर बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम तीनों मिलकर काम करते हैं। तीनों मिलकर काम करते हैं। मुझे बता दो, आपके चीफ मिनिस्टर पर कौन से केस हैं? सीबीआई है उनके पीछे, ईडी है उनके पीछे, इंकम टैक्स डिपार्टमेंट है उनके पीछे? नहीं, सबसे भ्रष्ट सरकार चलाते हैं, मगर ना एआईएमआईएम के पीछे, ना चीफ मिनिस्टर के पीछे, कोई ईडी, कोई सीबीआई, कोई इंकम टैक्स डिपार्टमेंट नहीं। मुझे बताओ, चीफ मिनिस्टर का घर छीना इन्होंने, नरेंद्र मोदी जी ने? उनकी सदस्यता रद्द की, चीफ मिनिस्ट्री से हटाया, नहीं, बिल्कुल नहीं। लोकसभा में जाओ, 24 घंटे बीआरएस के लोग नरेंद्र मोदी जी की मदद करते हैं। जीएसटी में मदद की, नोटबंदी में मदद की, किसान बिल में मदद की, जमीन अधिग्रहण बिल में मदद की। ड्रामा चल रहा है। बीजेपी उनकी यहाँ मदद करते हैं, ये उनकी वहाँ मदद करते हैं और एआईएमआईएम जहाँ भी बीजेपी है, उनकी मदद करती है। इसलिए तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को जिताना है, भारी बहुमत से जिताना है और उसके बाद, तेलंगाना के बाद दिल्ली में चुनाव है, दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी को हराना है। ये दो लक्ष्य हैं। अब तेलंगाना में आपके चीफ मिनिस्टर ने दोराला सरकार चला रखी है। हम प्रजाला सरकार चाहते हैं। दोराला सरकार मतलब, चुने हुए लोगों को पूरा का पूरा फायदा देना। किसी भी सरकार में दो -तीन जगह से पैसा बनता है। दो-तीन जगह सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है – शराब, जमीन और रेत। तीनों मिनिस्ट्री केसीआर ने अपने रिश्तेदारों को दे रखी हैं। कालेश्वरम प्रोजेक्ट होता है, एक लाख करोड़ रुपए तेलंगाना की जनता का चोरी हो जाता है। प्रोजेक्ट को बदल देते हैं, बढ़ा देते हैं पैसा। मैंने अपनी आंखों से प्रोजेक्ट जाकर देखा। खंभों पर बड़े-बड़े क्रेक आ गए हैं। पूरा का पूरा ब्रिज धंस गया है। इरिगेशन मिनिस्टर कौन – आपके चीफ मिनिस्टर। पैसा किसकी जेब में गया – उनकी जेब में गया। एक ही काम करते हैं, तेलंगाना की जनता से पैसा लूटते हैं। धरणी पोर्टल, कहते हैं कि कम्प्यूटराइजेशन लाएंगे। उसके बहाने करोड़ों लोगों से जमीनें छीनी। 20 लाख लोगों से सीधा उन्होंने जमीन छीन ली। कम्प्यूटराइजेशन किया, जो जमीन उनको अच्छी लगी, ले गए, अपने मित्रों को, अपने रिश्तेदारों को दे दी। ये है इनकी सरकार।हमसे पूछते हैं कांग्रेस पार्टी ने क्या किया। केसीआर जी, जिस यूनिवर्सिटी में आप पढ़े, जिस कॉलेज में आप पढ़े, वो कांग्रेस पार्टी ने बनाया था। जिन सड़कों पर आप चलते हैं, वो कांग्रेस पार्टी ने बनाई। मेट्रो में तो आप जाते नहीं हैं, आप सिर्फ हवाई जहाज में उड़ते हैं। ऑटो में, मेट्रो में जाते नहीं हैं। हैदराबाद में मेट्रो किसने बनाई, कांग्रेस पार्टी ने बनाई, हमने बनाई। जिस एयरपोर्ट से आप हवाई जहाज से विदेश जाते हैं, वो एयरपोर्ट आपने नहीं बनाया केसीआर जी, वो एयरपोर्ट कांग्रेस पार्टी ने बनाया और जिस हैदराबाद से आप करोड़ों रुपए चोरी करते हैं, उस हैदराबाद को इंटरनेशनल सिटी, दुनिया का सबसे मशहूर आईटी सिटी कांग्रेस पार्टी ने बनाया, केसीआर जी। बात समझिए आप, अब आपका टाइम खत्म हो गया है यहाँ पर। अब बाय-बाय केसीआर का टाइम आ गया है। कुछ ही दिन में केसीआर जी की यहाँ पर बाय-बाय हो जाएगी और हमने छह गारंटी दी हैं। दोराला सरकार को प्रजाला सरकार में बदलने वाली गारंटी। सबसे पहली गारंटी – महिलाओं के लिए 2,500 रुपए हर महीने हर महिला के बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी डालेगी। उसके बाद गैस सिलेंडर कितने का है (श्री राहुल गांधी ने जनसभा से पूछा) (जनसभा ने कहा – 1,200 रुपए का), 1,200 रुपए का, 500 रुपए का आपका गैस सिलेंडर हो जाएगा और महिलाओं को पूरे तेलंगाना में बस टिकट के लिए एक पैसा नहीं देना पड़ेगा। फ्री में आप बस में पूरे तेलंगाना में घूमेंगी। ये पहला काम।
दूसरा काम – रायथु भरोसा स्कीम, 15,000 रुपए प्रति एकड़ हर किसान को, 12,000 रुपए हर खेतीहर मजदूर को, कांग्रेस पार्टी की सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसा डालेगी।
मुफ्त में किसानों को बिजली और 24 घंटे बिजली।
तीसरा वायदा – इंदिराम्मा इंदलू स्कीम, तेलंगाना में बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास घर नहीं हैं। आपके चीफ मिनिस्टर ने उनकी जमीन छीनी, उनका घर नहीं बनाया, झूठे वायदे किए। जिनके पास घर नहीं हैं, उन सबको कांग्रेस पार्टी घर बनाने के लिए पांच लाख रुपए देगी।
गृह ज्योति स्कीम में 200 यूनिट फ्री बिजली, 24 घंटे बिजली।
युवा विकासम में हर मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल प्राइवेट स्कूल से अच्छा सरकारी स्कूल, जिसमें हम हाई क्वालिटी की अंग्रेजी सिखाएंगे। तेलंगाना के हर बच्चे को हम अंग्रेजी सिखा देंगे, कि आईटी सिटी का फायदा आपको भी मिले।
ये नहीं सिर्फ अमीर परिवारों के बच्चों को आईटी सिटी का फायदा मिले। तेलंगाना के हर युवा को, हर बच्चे को आईटी सिटी का फायदा मिले, अपना बिजनेस चला पाए, फॉरेन टूरिस्ट से बात करे, फॉरेन कंपनी में काम कर पाए। तो अंग्रेजी एक तरह की चाबी है, जो हम आपके हाथ में डालना चाहते हैं।
चेयुथा स्कीम में 4,000 रुपए, जो हमारे बुजुर्ग लोग हैं, जो हैंडिकैप्ड लोग हैं और जो विधवा हैं, हर महीने सीधा 4,000 रुपए इनके बैंक अकाउंट में डालने का काम हमें करना है।
देखिए, जो भी चीफ मिनिस्टर बनेगा, मैं उसको साफ एक बात कह दूंगा, मैंने सिद्दारमैया जी से बात बोली, बघेल जी से बोली, गहलोत जी से बोली, सुक्खू जी से बोली और वही मैं तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर से कहूंगा- जितना पैसा केसीआर ने तेलंगाना के गरीब लोगों की जेब से निकाला है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के गरीब लोगों की जेब में वापस डालेगी। जितने रुपए इन्होंने चोरी किए, उतने ही पैसे तेलंगाना के गरीब लोगों की जेब में वापस देंगे। भाईयो और बहनो, एक बात याद रखिए, हमारी लड़ाई नफरत, हिंसा के खिलाफ है। नफरत और हिंसा नरेंद्र मोदी और आरएसएस फैला रहे हैं। ये लोग जो हैं, चाहे वो एआईएमआईएम हो, चाहे वो केसीआर हो, ये बीजेपी की मदद करते हैं। देश में नफरत फैलाने में लोगों की मदद करते हैं। इसलिए सबसे पहले इनको यहाँ से हटाना है। पहले बीजेपी आई थी, आपने देखा होगा तेलंगाना में छाती फैलाए घूम रहे थे, देखा होगा। अमित शाह कह रहे हैं, कि हम तेलंगाना को ओबीसी चीफ मिनिस्टर देंगे। अरे भईया, पहले दो प्रतिशत वोट लेकर दिखा दो, फिर देखेंगे। तो हमने इनकी गैस निकाल दी है, हवा निकाल दी पूरी। चारों टायर इनके पंचर कर दिए, फाड़ कर फैंक दिए। अब लड़ाई बीआरएस के साथ है। अब पूरी मदद बीआरएस की एआईएमआईएम और बीजेपी कर रही है। तो ये तीनों एक साथ मिले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी को जिताइए, भारी बहुमत से हमें यहाँ जिताइए, सारे के सारे कैंडिडेट्स को जिताइए। दिल से मैं आपका धन्यवाद करता हूं। नमस्कार, जय हिंद। जय तेलंगाना।

Related posts

महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा हैं हिम्मत ऐप,यूजर्स 44,785 से बढ़ कर 98,876 हो गई हैं।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: कॉमेडियन भारती सिंह से पूछताछ के बाद एंटी ड्रग ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

 ओएसए एवं गोपनीयता की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने वाले मंत्रियों-अधिकारियों के खिलाफ जाँच हो व उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x