अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा बेईमानी,विश्वघात व धोखाधड़ी से करोड़ों की जमीनों को बेचने वाले शख्स के खिलाफ सूरजकुंड थाने में दर्ज मुकदमे के 48 दिनों के बाद भी गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पुलिसिया कार्रवाई पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा रहा हैं.बताया गया हैं कि जांच अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार करने में जान बूझ कर देरी कर रहीं हैं,ताकि वह हाई कोर्ट से आराम से जमानत ले सके। शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर संजय कुमार से मांग की हैं कि आरोपी देवेंद्र भड़ाना निवासी लक्कड पुर,फरीदाबाद को तुरंत गिरफ्तार कर,उनके साथ इंसाफ करे। जांच अधिकारी हर्षबर्द्धन सिंह का कहना हैं कि आरोपी देवेंद्र भड़ाना ने हाईकोर्ट में जमानत का अर्जी लगाया हुआ हैं जिसकी तारीख कल 4 जुलाई को हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आरोपी शख्स अभी भागा हुआ हैं जिसकी पुलिस को तलाश हैं। उन्होनें दावा किया कि आरोपी देवेंद्र भड़ाना को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पगड़ी पहने हुए आरोपी देवेंद्र भड़ाना हैं और टी-शर्ट पहने हुए शिकायतकर्ता वीरेंद्र भड़ाना उर्फ़ बिट्टू का फोटों हैं।
वीरेंद्र भड़ाना उर्फ़ बिट्टू का कहना हैं कि वह गांव अनंगपुर,नजदीक सूरजकुंड रोड,फरीदाबाद का रहने वाला हैं.उसका गांव अनंगपुर में 4386 से अधिक वर्गगज था। जिसमें से उन्होनें 2 कनाल 3 मरले,यानी 1300 वर्ग गज जमीन का जीपीए देवेंद्र भड़ाना निवासी लक्कड़पुर,सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद के नाम 9 मई 2012 को कर दी थी,जोकि उसने 24 अगस्त 2012 को हेमचंद निवासी मकान न. 202,टूलिप टावर,ग्रीन वैली,सेक्टर -41 -42 ,फरीदाबाद के नाम रजिस्ट्री करवा ली। उनका कहना हैं कि यहां तक तो सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। इसके बाद देवेंद्र भड़ाना ने बेईमानी ,विश्वघात,धोखाधड़ी व पुराने जीपीए का गलत इस्तेमाल करते हुए 1 कनाल 18 मरले, यानी 1150 वर्गगज जमीन मनीष शर्मा निवासी डी -41, विश्वकर्मा कालोनी ,लाल कुआ ,एमबी रोड,नई दिल्ली को 14 दिसंबर 2016 को बेच दी। उनका कहना हैं कि मामला यही नहीं थमा, देवेंद्र भड़ाना ने इसके बाद भी 1 कनाल यानी, 605 वर्गगज जमीन श्रीमती रंजना देवी जैन निवासी मकान न. ई -15 ए,नेब वैली ,नेब सराय,नई दिल्ली को बेच दिया।इस तरह से कुल 1755 वर्ग गज जमीन गलत तरीके से बेच कर खरीदारों से करोड़ों रूपए ले लिए। जब उन्होनें उसकी इस हरकत की शिकायत उससे की तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। उनका कहना हैं कि इस बात की शिकायत उन्होनें पुलिस कमिश्नर से की थी जोकि लम्बी जांच के बाद बीते 15 मई 2019 को सूरजकुंड थाने में मुकदमा न.283 दर्ज की गई थी
जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 420,406, 467,468, 471,182 को दर्शाया गया था पर इस बात को 48 से अधिक दिन बीत चुके हैं वावजूद इसके पुलिस ने आरोपी देवेंद्र भड़ाना को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी देवेंद्र भड़ाना का निचली अदालत से इस मामले में जमानत अर्जी ख़ारिज हो चुकी हैं और उसने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाईं हुई हैं जिसकी तारीख कल 4 जुलाई 2019 को हैं,आरोपी देवेंद्र भड़ाना फरीदाबाद का निवासी हैं वावजूद इसके पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रहीं हैं,बल्कि उसे कोर्ट जाने का क्यों मौका दे रहीं हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी देवेंद्र भड़ाना पर पहले से भी कई मुकदमें दर्ज हैं और इस आरोपी का मुख्य धंधा हैं लोगों से विश्वास घात करना और धोखे से उनकी करोड़ों की जमीनों को बेचना। उधर,इस प्रकरण में देवेंद्र भड़ाना से फोन पर संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल फोन स्विच बंद जा रहा था। इस लिए उनका पक्ष नहीं मिल सका हैं जैसे ही फोन पर वह संपर्क करते हैं,तो उनका पक्ष इस खबर में प्रकाशित कर दिया जाएगा। शिकायतकर्ता का कहना हैं कि पुलिस द्वारा उनके मामले में ढीला बरतने के कारण बाकि के बचे हुए जमीनों पर उसने कब्ज़ा कर लिया हैं जिसकी शिकायत सीएम विंडो में लगाईं हुई हैं पर उसमें में भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं। उन्होनें पुलिस कमिश्नर संजय कुमार से आरोपी देवेंद्र भड़ाना को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं।