Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पीएम नरेंद्र मोदी 30 को आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण हरियाणा प्रदेश के गुरूग्राम सहित 10 जिलों में स्थापित किए गए आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स पर किया जाएगा। इस बारे में जानकारी हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा द्वारा चंडीगढ़ मुख्यालय से उपायुक्तों के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में दी गई । उन्होंने बताया कि आयुषमान भारत योजना के दो काॅम्पोनेंट है जिनमें से एक काॅम्पोनेंट वर्तमान स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स के रूप में विकसित करना है तथा दूसरा काॅम्पोनेंट प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) है जिसके तहत देश के लगभग 40 प्रतिशत परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को प्रधानमंत्री का हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर लांच करने का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 11 बजकर 20 मिनट तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 10 जिलों के हैल्थ एंड वैलनेस सैंटरों में दिखाया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि उस दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर प्रदेश के 10 जिलों मे स्थापित किए गए हैं जिनमें गुरूग्राम जिला में गांव कासन , अंबाला जिला में गांव बारा, फरीदाबाद में शाहजापुर, करनाल में सतोंदी , सोनीपत में गांव म्हारा, जिला कैथल में बरसाना, जिला मेवात में कायराका, जिला पंचकूला में सैक्टर-9 , जिला हिसार में राखीशाहपुर तथा जिला जींद में सुलहेड़ा शामिल हैं। श्रीमति अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री उस दिन वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से किसी भी वैलनेस सैंटर पर उपस्थित स्टाफ अथवा सरपंच या पंच से बात भी कर सकते हैं।



इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर में स्वयं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निवारक एवं सुरक्षात्मक उपाय जैसे कि योग करवाना, प्रशिक्षित आयुर्वेद एवं चिकित्सकों द्वारा व्यक्तियों को प्रकृति की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकृति का उल्लेख व्यक्ति के हैल्थ कार्ड मे किया जाएगा जिसमें दिनाचार्य (डेली रूटीन), ऋतुचार्य(सिजनल रूटीन), डाइटेटिक्स तथा योगा आदि के बारे में लिखा जाएगा। इसके अलावा, वैलनेस सैंटर पर स्वयं की देखभाल के लिए औषधीय पौधे लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा जिसमें गांव की सांझा जमीन,पार्क,किचन गार्डन,गमलों आदि में उगाने के लिए 15 प्रकार के औषधीय पौधों की सूची दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट आॅफ काॅमन ऐलमेंटस अर्थात् सामान्य बीमारियों का इलाज व प्रबंधन करना सीखाया जाएगा जिसमें घरेलू उपाय, पंचकर्मा, योग तथा डायग्नोसिटक सेवाआंे के बारे में बताया जाएगा। इस बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री के इस हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स लांच कार्यक्रम का ट्रायल ड्राई रन 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे होगा। इस वीडियो कांफे्रस में गुरूग्राम में मंडलायुक्त अशोक सांगवान, उपायुक्त अमित खत्री, नगराधीश मनीषा शर्मा , जिला आयुष अधिकारी डा. मंजू बांगड़ , जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव तथा डीआईओ विभू कपूर भी उपस्थित थे।

Related posts

मां व उनके दो बेटों को क्रेटा कार से कुचल डाला, एक बेटे की दर्दनाक मौत, मां -बेटे की हालत ज्यादा गंभीर -केस दर्ज।

Ajit Sinha

जनता को मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं, बड़ी जीत सुनिश्चित है: नायब सैनी

Ajit Sinha

डीसी ने ली स्ट्रक्चरल ऑडिट को लेकर डिवलेपर, फर्म तथा आरडब्ल्यूए सदस्यों की सामुहिक बैठक।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!