अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इंचार्ज पुलिस चौकी रामगढ़ उप-निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक.कमलदीप सिंह द्वारा फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान धर्मेंद्र कुमार निवासी गाँव मनूनगर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल गांव बाल पुर बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपित को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ़ में गत 18 जून 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पी.एच.सी) कोट पंचकूला से शिकायत प्राप्त हुई कि पीएचसी में जन्म मृत्यु पंजीकरण करके प्रमाण पत्र जारी किए जाते है और जिसको चेक करने पर पाया कि एक व्यक्ति माम राज, निवासी भढकलां फरीदाबाद और मृत्यु स्थान कोट पंचकूला दिखाकर फर्जी इंद्राज पाया गया ।
जो किसी अनजान व्यक्ति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोड पंचकूला की आई डी हैक करके गलत फर्जी मृत्यु इन्द्राज दिखाया गया है जिस बारे थाना पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420,468,471 के तहत थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज किया गया ।जिस मामले आगामी कार्रवाई करते हुए फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनें वालें मुख्य आरोपी को गत 27 जून को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जो आरोपी धर्मेंद्र ने बताया उसने उपरोक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोड पंचकूला की फर्जी आईडी बनाकर उसे करीब 50-60 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। जो आरोपी से आगे भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments