अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: नोएडा के सेक्टर- 29 स्थित गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे दबंगो ने बिल का भुगतान मांगने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ जमकर मार पीट की। नशे मे धुत इन दबंगों की मारपीट करते हुए तस्वीरे रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित रेस्टोरेंट के कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर- 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स के रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि नशे में धुत दबंग बिल का भुगतान मांगने पर कैसे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगते है। यह घटना सेक्टर-29 के गंगा शॉपिंग में स्थित कूक डू कू रेस्टोरेंट की है। जहां पर हिमांशु और गौरव यादव नाम के दबंग अपने दो अन्य लोगों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे और खाने का बिल 650 रुपये चुकाए बिना जाने लगे. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारी शहाबुद्दीन खाने के बिल 650 रुपए चुकाने के लिए कहा, तो उन्होंने शहाबुद्दीन के साथ गाली गलौज करने लगे और फिर लात मार कर उसे नीचे गिरा दिया और मारपीट की। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए बलेनो कार में बैठकर भाग गए। कोतवाली सेक्टर- 20 पुलिस ने शहाबुद्दीन की शिकायत पर 323, 504, 506 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments