Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

पलवल:16 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की 82-हथीन,83-होडल (अजा.) तथा 84-पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का1 जनवरी,2021 को क्वालिफाई तिथि मानकर मतदाता सूचियो का ड्राफ्ट प्रकाशन आज सर्विस वोटर्स की मतदाता सूचियों सहित सभी प्रकाशन स्थलों पर विधिवत रूप से करवा दिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेश नरवाल ने बताया कि मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिला में 16 नवंबर से अभियान शुरू कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। अभियान में 28 व 29 नवम्बर तथा 12 दिसंबर व 13 दिसंबर को शनिवार व रविवार के दिन बीएलओ प्रात: 9 बजे से सांय 05 बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे व आपतियां प्राप्त करेंगें। इसके बाद 5 जनवरी 2021 तक प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा तथा 14 जनवरी 2021 को संबंधित विवरण को अपडेट करने उपरांत 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये मतदाता सूचियां एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर तैयार की जाएगीं। उन्होंने बताया कि ऐसे युवक व युवतियां जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भरे जाएगें। इसके अलावा पूर्व में तैयार मतदाता सूची में मतदाता का नाम गलत होने या अन्य प्रकार की शुद्धि करवाने सम्बंधी फार्म भी आवेदन इस विशेष अभियान के दौरान जमा करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में राजनैतिक दल अपने बीएलए की सूची चुनाव कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि चुनाव कार्यों में राज नैतिक दलों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जा सके। राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य पारदर्शी तरीके से समय पर पूरा किया जा सके।

Related posts

हिसार: DHBVN ने आज तुरंत प्रभाव से तीन अधिशासी अभियंता (एसई) के तबादले किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद में बारिश के साथ हुई जबरदस्त ओलाबृष्टि, आप स्वंय ओलाबृष्टि होते हुई का वीडियो और तस्बीर देखिए इस खबर में।  

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: एडीजीपी ए.एस. चावला को राष्ट्रपति पुलिस मेडल, हरियाणा पुलिस के 11 अन्य अधिकारी पुलिस पदक से होंगे अलंकृत

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!