अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: तेज रफ़्तार से चला रहे एक कार ने आज स्कूल से लौट रहे तीन बच्चों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दो मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित कार चालक हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल है जिसका नाम नरेंद्र कुमार बताया गया है। आरोपित हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार को सम्बंधित थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गांव उटावड़ में मामिर्क में घटित हुई थी।
हथीन डीएसपी महेंद्र वर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मामले में शिकायतकर्ता आस मोहम्मद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद अपने तीन पौत्र 13 वर्षीय अयान, नौ वर्षीय अहसान और सात वर्षीय मोहम्मद अरजान को लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। जब वे गरीबा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार कार ने तीनों बच्चों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चोटों की वजह से अयान और अहसान की मृत्यु हो गई जबकि अरजान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डीएसपी वर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में जिला पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार भी करेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपित चालक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो पुलिस विभाग में जिला नूह में तैनात है, जिसका नियम अनुसार मेडिकल भी कराया जाएगा। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गईं है। पलवल पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments