अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैबतपुर के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 30 हजार वर्ग मीटर डूब एरिया को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. डूब क्षेत्र होने के बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे हैं। शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कालोनी बसा रहे थे। जिसे एनजीटी के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तोड़ दिया।
रोजगार की तलाश में आने वाले लोग घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर निर्माण कर लिए थे। इन लोगों को प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। आज सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग ने पुलिस के सहयोग से 5 जेसीबी और 3 डंफरों का इस्तेमाल करते हुए 10 से अधिक निर्मित घर और दो दर्जन बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया। और 30 हजार वर्ग मीटर डूब एरिया को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 209,210, 211, 212, 213 और 217 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कॉलोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे हैं। शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कालोनी बसा रहे थे.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments