Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

राशन डिपो होल्डर की शिकायत करने पर, डिपो होल्डर के परिजनों ने शिकायतकर्त्ता को पीटने के मामले में 2 महिला सहित 3 अरेस्ट।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:डिपो होल्डर की राशन सही तरह तरीके से वितरण न करने के संबंध में शिकायत करने पर, डिपो होल्डर के परिवार वालों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज, मार पिटाई करने और की गई शिकायत को तुरंत वापिस लेने की धमकी देने के एक मामले में थाना सेक्टर-58 बल्लभगढ़ की टीम ने आज दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किए है गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम नगीना , सल्ला व मक़सूद है।     

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-58 में इकबाल निवासी खंदावली,बल्लभगढ़ ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने मकशुद डिपो होल्डर के डीएफएसओ में राशन सही से ना बांटने पर एक शिकायत दी थी जिसको लेकर 9 मार्च को मक़सूद के परिवार वालों और कुछ लडको ने उसे उसके घर के बाहर रोक, जिसके बाद उन्होंने उसके परिवार वालो के साथ गाली- गलौच तथा मारपीट की और शिकायत वापिस लेने की धमकी दी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उनका कहना है कि पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगीना, सल्ला व आजाद निवासी  गांव खंदावली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने सही राशन न बांटने के कारण मकसुद डिपो होल्डर के खिलाफ एक शिकायत दी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए मकशुद व उसके परिवारगणों ने मिलकर उसके व उसके परिवार वालों के साथ मार पिटाई की। पुलिस की माने तो आरोपितों  को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related posts

फरीदाबाद : कौशल विकास केन्द्र का लक्ष्य 2022 तक 20 लाख लोगों को सर्टिफाइड करना है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्ट अप और कौशल विकास का पाठ पढ़ाएंगे कुलपति राज नेहरू

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग की लापरवाही से ग्रीन फिल्ड कालोनी के बिल्डरों के हौसलें बुलंद,सील तोड़ कर रहे खुलेआम निर्माण

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x