फरीदाबाद (अजीत सिन्हा)। नगर निगम में फंड की कमी हैं और पुलिस विभाग में जवानों की कमीं हैं, ऐसे में आने वाले मुश्किलों से कैसे निपटेंगे। जी हैं हम बात कर रहे हैं आने वाले बरसात के मौषम का। जैसा का आप को मालूम हैं कि बारिश में सबसे जाएदा ख़राब स्थिति ट्रैफिक जाम का हैं। पुलिस व नगर निगम के अलावा आदि विभाग भी तैयार हैं। पुलिस की मानें तो पुलिस इस बार जाम की स्थिति पर ड्रोन कमरे से नजर रखी जाएगी। वहीँ नगर निगम विभाग का कहना हैं कि पानी सड़कों पर जमा न हो इसके निगम हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सड़कों भरे हुए पानी की निकासी के लिए नगर निगम ने शहर के जो नाले हैं उसकी पूरी तरह से सफाई करवा रहीं हैं जिससे बारिश का पानी सड़कों से इस नाले के रास्ते से जल्द निकल जाए और सड़कों पर जलभरव की स्थिति लम्बें वक़्त ना हो। इस बाबत शहर के नालों की सफाई तेजी के साथ चल रहा हैं। नगर निगम प्रशासन की मानें तो आने वाले बरसात में उभरने वाले मुश्किलों से निपटने के लिए निगम बिल्कुल तैयार हैं इस बारे में सभी सबंधित अधिकारीयों को दिशा -निर्देश दे दिए गए हैं और शहर में उस स्थान को भी चिन्हित किया गया हैं जहां जलभराव की वजह से जाम की स्थिति बन सकती हैं उस इलाकों पर नगर निगम की विशेष नजर रहेगीं हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=3X8M9fm4LZA
बाइट : सोनल गोयल , कमिश्नर ,नगर निगम फरीदाबाद।