अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एक लव्य दल अब सनातन हिन्दू वाहिनी के साथ मिल कर उन महिलाओं की लड़ाई लड़ेगी जिन महिलाओं से ठेकेदार द्वारा आज सर पर माल्वें उठवाए जातें हैं यह जानकारी आज गोल्फ कल्ब में आयोजित प्रेस वार्ता में जितेंद्र चंदौली व कालका मंदिर दिल्ली के पीठाधीश्वर श्री सुरेंद्र नाथ अवधुत ने दिए। इस दौरान एनरोलमेंट कमेटी काउंसिल पंजाब -हरियाणा के चैयरमेन ओ पी शर्मा व कई अन्य लोग मौजूद थे।
एकलव्य दल के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चंदोलिया ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहां कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जिस कंपनी को अपने एरिया में सफाई करने का ठेका दिया हुआ हैं, उस कंपनी के पास संसाधनों की काफी जाएदा कमी हैं जिससे सफाई कर्मचारियों को सफाई का काम करने में बहुत ही दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। उनका कहना हैं कि यहां तक की वह कंपनी ने महिला सफाई कर्मियों से सर पर मैला ढुलवाया जा रहा हैं जिसका उनकें पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं जोकि कानून में जुर्म हैं और इस बारे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों को कई बार अवगत करा चुके हैं और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर चुकें हैं जिसके नहीं सुनें जाने के कारण उन्होनें पिछले एक साल 10 महीनों से सफाई कर्मचारियों को हक दिलानें के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं पर उनकी मांगों पर हुड्डा के अधकारीगण बार -बार अनदेखी कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि अब यह लड़ाई सनातन हिन्दू वाहिनी के राष्टीय अध्यक्ष एंव कालका मंदिर, दिल्ली के पीठाधीश्वर श्री सुरेंद्र नाथ अवधुत के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगें।