Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली स्वास्थ्य

गैर कोविड-19 मरीजों को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान अस्पताल जाने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 102 व 112 पर करना होगा काॅल: सतेंद्र जैन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट  
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अब गैर कोविड-19 रोगियो को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ओला और उबर कैब से अस्पताल पहुंचाएगी। इसके लिए अब एंबुलेंस की आवश्यकता नहीं होगी। दिल्ली में लाँकडाउन के दौरान गैर कोरोना मरीजों को सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार उन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में ओला और उबर कैब की सुविधा प्रदान करेगी, जिन्हें कोरोना के अलावा कोई अन्य बीमारी है और उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचना आवश्यक है। इसके लिए रोगियों को कैट्स एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 व 112 पर काल करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट कर दिल्ली के निवासियों से आज यह जानकारी साझा की।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की हायर की गई ज्यादातर एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 रोगियों में एंबुलेंस के व्यस्त होने की वजह से अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही लाँकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरे जगह आने जाने की भी समस्या थी, जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था। खास कर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि देशव्यापी लाॅक डाउन की वजह से सभी तरह की पब्लिक सर्विस सेवाएं बंद है। इसलिए लोग अन्य वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गैर कोविड-19 मरीजों को इमरजेंसी के दौरान तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए ओला और उबर कैब के साथ समझौता किया है।

ओला और उबर कैब इस संकट की घड़ी में कोरोना को छोड़ कर अन्य किसी बीमारी से ग्रसित रोगियों को अस्पताल तक आने-जाने के लिए प्रोबोनो सेवा शुरू की है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट कर ओला और उबर को यह सेवा शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में ओला व उबर कैब कंपनी अस्पतालों में आपातकालीन गैर कोविड-19 रोगियों के आवागमन के लिए प्रोबोनो सेवा प्रदान करने के लिए आगे आए हैं। इमरजेंसी मेडिकल के दौरान अस्पताल आने-जाने के लिए ओला व उबर कैब की प्रोबोनो सेवा लेने के लिए कैट्स एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 व 112 डायल करना होगा। इन हेल्प लाइन नंबरों पर काॅल करने के बाद गैर कोविड-19 रोगियों को तत्काल यह सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी।***

Related posts

संविधान के कारण भारत एक साथ भी है और खूब तरक्की भी कर रहा है: सीएम

Ajit Sinha

हनीट्रैप में फंसा कर 1 शख्स से एक करोड़ मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इस में 1 लड़की, 1सॉफ्टवेयर इंजिनियर व 1एमबीए अरेस्ट।

Ajit Sinha

दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा: आई -10 खड़ी डीटीसी बस में जा घुसी, तीन की मौत , 2 गंभीर रूप से घायल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!