Athrav – Online News Portal
अपराध उत्तर प्रदेश

छेड़छाड़ पीड़िता की मां को जमानत पर छूटे आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला

कानपुर: कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मार डाला. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना में पांच आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. मृतका की उम्र 40 वर्ष थी. पीड़ित परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात साल 2018 की है. पुलिस ने इस केस में FIR दर्ज करने के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.आरोपियों के नाम आबिद, मिंटू, महबूब,चांद बाबू, जमील और फिरोज हैं. हाल ही में आरोपियों को जमानत मिल गई थी. पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद बीते गुरुवार आरोपी पीड़िता के घर में घुसे और धमकाते हुए केस वापस लेने को कहा. छेड़छाड़ मामले में पीड़िता की मां मुख्य गवाह थी. पीड़ित परिवार ने इससे इंकार किया तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.गंभीर रूप से घायल पीड़िता की मां और एक अन्य महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां की मौत हो गई.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला जमीन पर गिरी नजर आ रही है. कुछ लोग उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. आरोपी महिला के चेहरे पर लात मार रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. इस केस में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया मैं ये नहीं कहूंगा कि पुलिस थाने के अधिकारियों की ओर से लापरवाही हुई है लेकिन अगर इस मामले में शिकायत की जाती है तो हम इसकी भी जांच करेंगे.’

Related posts

क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर , इनके कब्जे से लाखों के नगदी और सामानों को बरामद किए हैं।  

Ajit Sinha

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज फरीदाबाद नगर निगम के पांच करोड़ रूपए गबन के मामले 11 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किए।

Ajit Sinha

मथुरा: तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए नए बस स्टैंड मथुरा पर की गई पेयजल की व्यवस्था- श्वेता शर्मा 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!