विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) की शिक्षा पीठ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस स्पोटर्स मीट का उद्घाटन शिक्षा पीठ की प्रमुख प्रो. नीरजा धनखड़ व शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. सारिका शर्मा द्वारा किया गया। इसमें शॉट पुट, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, वालीबॉल व दौड़ का आयोजन किया गया, जिनमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को मेजर ध्यान चंद के जीवन से सीख लेते हुए लग्न व निष्ठा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शॉटपुट में शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य सुश्री किरण ने प्रथम, सुश्री सीमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरूषों के शॉटपुट में शिक्षा विभाग के बिभुदत्ता महापात्र, राहुल चंद्रा तथा रोहित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के शॉटपुट में शिक्षा विभाग की ही मोनू, हेमलता और रजनीश कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजनीश प्रथम, प्रमिला द्वितीय व दीपिका तृतीय; महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में तपन ने बाजी मारी जबकि रजनीश व ज्योतिरेखा नाथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। पुरूषों की 100 व 400 मीटर दौड़ में तपन प्रथम, बिघनेश्वर द्वितीय तथा सुधांशु तृतीय स्थान पर रहे। प्रो. नीरजा धनखड, डॉ. अनोज राज, डॉ. चांदवीर, डॉ. अमित, डॉ. रूबल कलिता, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. नावेद हसन, दलीप पटेल, अजित चौबे, डॉ. सीमा, डॉ. रजनी, किरण व विश्वविद्यालय के कोच विक्रम ने निर्णायक व रिकार्ड किपिंग में सक्रिय भूमिका निभाई।