
विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : स्थानीय बास मौहल्ले में भगवान् हनुमान के रोट एवं इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए आज संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।जिसमे स्वंय जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में जन कल्याण हेतु भगवान इन्द्र देवता को प्रसन्न करके वर्षा लाने के लिए किए गए इस कार्यक्रम के यजमान पवन शर्मा, बाबुलाल शर्मा एवं सुरेन्द्र शर्मा सपरिवार थे।
नरेश शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारण से इन्द्र देवता एवं बाला जी का आह्वान करते ही जबरदस्त वर्षा हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली । कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मण्डल महेंद्रगढ़ के संचालक अमर सिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना “हमारे विघ्न करो सब दूर गजानन गौरी के नंदा गाकर किया गया” ।उन्होंने “सावन की बरसे बदरिया” तथा “दुनिया में देव हजारों हैं ,बजरंगबली का क्या कहना” आदि गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । अन्य कलाकार सतीश सोनी, रामप्रताप जांगिड़ तथा राजेश सैनी आदि ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी । इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, संदीप शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा तथा महेन्द्र हलवाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
