Athrav – Online News Portal
अपराध उत्तर प्रदेश

कानपुर में लैब असिस्टेंट किडनैप, फिरौती के 30 लाख देने के बाद हत्या, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

कानपुर पुलिस एकबार फिर आरोपों के घेरे में है. इस बार आरोपों की वजह है एक लैब असिस्टेंट की अपहरण के बाद हत्या. 22 जून को लैब असिस्टेंट का अपहरण हुआ था. लाचार और परेशान परिजन उसे छुड़ाने के लिए चौकी प्रभारी, थानेदार से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के चक्कर लगाते रहे. पुलिस अधिकारी आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे. पुलिस के कहने पर परिजनों ने जैसे-तैसे जुगाड़कर 30 लाख रुपये की फिरौती भी दे दी, लेकिन फिरौती देने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने लैब असिस्टेंट की हत्या कर दी.

गुरुवार की रात पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा, तब लैब असिस्टेंट संजीत यादव की हत्या का खुलासा हुआ.अब आक्रोशित परिजन पुलिस की लापरवाही के कारण ह्त्या का आरोप लगा रहे हैं.युवक के परिजन उसकी ह्त्या की खबर सुनते ही पुलिस पर भड़क उठे. संजीत की बहन चिल्ला-चिल्लाकर कहती रही कि थानेदार, चौकी प्रभारी और पुलिस अधीक्षक ही मेरे भाई की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. बताया जाता है कि कानपूर के बर्रा इलाके में रहने वाले संजीत यादव का 22 जून को अपहरण हो गया था. अपहरण करने वालों ने घरवालों से 30 लाख की फिरौती मांगी.

परिजनों ने बर्रा पुलिस से लेकर एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता तक गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस संजीत को छुड़ाने के लिए फिरौती देने के लिए बोली. पुलिस के कहने पर परिजनों ने घर-जेवर सब बेचकर पैसे एकत्रित कर फिरौती दिलवा दी, लेकिन संजीत को न छुड़वा पाई और ना ही अपराधियों को पकड़ पाई. संजीत की बहन रुचि ने पुलिस अधिकारियों पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए उनको जेल भेजे जाने की मांग की. वहीं, एसएसपी ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि संजीत के अपहरण के मामले में उसके ही कुछ साथियों को पकड़ा गया था. उसकी हत्या 26-27 जून को ही की जा चुकी थी. हत्या के बाद फिरौती मांगी गई.

गौरतलब है कि लापरवाही के आरोपों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार ने थानेदार रणजीत राय को सस्पेंड कर संजीत को जल्द मुक्त कराने का दावा किया था. पुलिस फिर भी कुछ नहीं कर पाई. अब हत्या के खुलासे के बाद पुलिस पांडव नदी में गोताखोरों की मदद से संजीत के शव की तलाश करा रही है.

Related posts

हुड्डा, खाद्य एंव आपूर्ति व चुनाव विभाग की मिलीभगत से बने फर्जी राशन कार्ड, पहचान पत्र, 29 को आशियाना फ्लैट्स आवंटित,केस दर्ज।

Ajit Sinha

शादी नहीं होने से परेशान शख्स ने तांत्रिक के कहने होली पर बच्ची के बलि के लिए किया अपहरण, दो आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

क्राइम ब्रांच की एसटीएफ की टीम ने IOCL पाइपलाइनों से ऑयल की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!