Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

कुख्यात व 50000 के ईनामी तीन बदमाशों को दो क्राइम ब्रांचों की टीमों ने गिरफ्तार किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 व क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -65 ने एक 50000 के ईनामी बदमाश सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए बदमाशों पर हत्या,हत्या की कोशिश, अवैध वसूली, रंगदारी, पिस्तौल की नॉक पर लूटपाट, धोखाधड़ी करने के कई मामलें दर्ज हैं। आरोपी नरेंद्र उर्फ़ निंदर के पास से एक देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 312 बोर व एक देशी राइफल 315 बोर बरामद किया गया हैं। यह खुलासा एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने आज सेक्टर -30 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए ।

एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 की टीम ने आज 50000 के ईनामी व कुख्यात बदमाश जसबीर उर्फ़ यशबीर निवासी गांव दीघोट ,जिला पलवल और उसके हत्या आरोपी साथी जयवीर सिंह निवासी गांव मोहना,बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि कुख्यात बदमाश जसबीर उर्फ़ यशबीर पर हत्या ,हत्या की कोशिश,गुंडागर्दी व छीना झपटी के कुल 5 मुकदमें दर्ज हैं,जिनमें दो संगीन मामले सदर पलवल व होडल ,पलवल में दर्ज हैं जिसमें मुकदमा न. 937 ,25. नवंबर 2018 , थाना सदर पलवल, जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149 , 307, 302 आईपीसी व 25 -54-59 आर्म एक्ट व थाना होडल में मुकदमा न. 407 ,18. नवंबर 2012 में ,भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 ,449 ,34 आईपीसी,25 -54 -59 आर्म एक्ट को दर्शाए गए हैं


इसके अलावा थाना सेक्टर -7,फरीदाबाद में मुकदमा न.47, जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 ए,25 -54 -59 आर्म एक्ट, थाना मुजेसर में मुकदमा न. 854,3 नवंबर 2017,भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149, 307, 440 , 387 ,506 आईपीसी ,25 -54 -59 आर्म एक्ट,थाना सूरजकुंड में मुकदमा न.79 ,21 फ़रवरी 2016,भारतीय दंड सहिंता की धारा 399,402 ,420 ,467 ,468 471 ,25 -54 -59 आर्म एक्ट दर्शाए गए हैं। उनका कहना हैं कि इन दोनों बदमाशों के अलावा क्राइम ब्रांच,सेक्टर -85 ने एक कुख्यात व बांछित बदमाश नरेंद्र उर्फ़ निंदर निवासी तिगांव, फरीदाबाद एक मुठभेड़ के बाद से फरार चल रहा था को गिरफ्तार किया हैं इसके ऊपर कुल 11 मुकदमें शहर के अलग -अलग थानों में दर्ज हैं। दर्ज सभी मुकदमें मारपीट ,छीना झपटी, रंगदारी व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हैं। इसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल 312 बोर , 5 जिंदा कारतूस व देशी राइफल 315 बोर बरामद किए हैं। आज क्राइम ब्रांच के दोनों टीमों ने तीनों बदमाशों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।

Related posts

एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक दिन में दो रिश्वतखोरों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : गोछी गांव के सड़कों लोगों ने अपने -अपने हाथों में जुते -चप्पलों को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

Ajit Sinha

एनटीपीसी टाउनशिप में बंद मकानों में चोरी करने वाले दो चोरों को अरेस्ट कर , चोरी किया गया जेवरात बरामद

Ajit Sinha
//tauphaub.net/4/2220576
error: Content is protected !!