संवाददाता, नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाताजयप्रकाश फाउंडेशन और स्टूडेंट्स फ्रंट फॉर स्वराज मिलकर राष्ट्र को जेएनयू के योगदान विषय पर साप्ताहिक व्याख्यान सीरीज शुरू करने जा रहा हैं। आने वाले हफ्तों में हर शनिवार और रविवार को जेएनयू से जुड़े किसी प्रोफेसर या सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों का व्याख्यान होगा, जिसमें वे राष्ट्र के लिए जेएनयू के योगदान के विविध पक्षों के बारे में बात करेंगे। इसके तहत पहला व्याख्यान 11 फरवरी को प्रो नामवर सिंह का होगा। इस श्रंखला में आगे योगेन्द्र सिंह, प्रो पुष्पेष पंत, प्रो रोमिला थापर, प्रो हरबंश मुखिया, प्रो दीपांकर गुप्ता, प्रो पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रो सीपी भांवरी, प्रो केदारनाथ सिंह, प्रो. टीके ओमन, प्र आनंद कुमार, प्रो. सुखदेव थोराट, प्रो मृदुला मुखर्जी, प्रो अरुण कुमार, प्रो जोया हसन, प्रो सुधा पाई आदि के शामिल होने की संभावना है। जयप्रकाश फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि पिछले एक साल में जेएनयू के बारे में प्रकाशित सामग्री से विश्वविद्यालय के बारे में आम लोगों में बहुत भ्रांतियां फैली हैं। इस लेक्चर सीरीज के माध्यम से राष्ट्र को जेएनयू के योगदान से परिचित कराया जाएगा।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments