Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित के मरीजों की संख्या अब 211, अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या118 तक पहुंच गई हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब जिला प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं पर मुश्किलें चाहे जितनी भी हो जिला प्रशासन एक दिन इस जंग से अवश्य जीतेगा । आज तीन नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या कुल 211 हो गई हैं। हालांकि ठीक होने वाली मरीजों की संख्या अब 115 से बढ़ कर 118 हो गई। इस महामारी से आमजनों को घबराने की जरुरत बिल्कुल नहीं हैं। क्यूंकि जयदात्तर मरीज अब ठीक होने लगे हैं। 
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 9862 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3345 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 6510 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 9651 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 9452 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 8744 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 499 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 211 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 79 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 8 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 118 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।  

Related posts

अभी अभी: फरीदाबाद में आज आया कोरोना पॉजिटिव के तीन नया केस और एक मरीज की मौत की खबर,कुल संख्या 53 हुई   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: फिटनेस और खेल को बढ़ावा देने के लिए मानव रचना और यूनेस्को एक साथ आए

Ajit Sinha

गुरुग्राम; बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगा आंख जांच का मुफ्त कैंप

Ajit Sinha
error: Content is protected !!