Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

बीजेपी ज़िला फ़रीदाबाद की विधानसभा के सभी 6 मंडलों में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग किया शुरू ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद की बडखल व एन आई टी विधानसभा के सभी 6 मंडलों में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ।  प्रशिक्षण वर्ग में स्वागत सत्र के साथ आज सुबह 10.30 बजे शुरुआत हुई। पहले सत्र में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, विधायिका सीमा त्रिखा, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहनपाल सिंह, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने अलग अलग मंडलों में प्रवक्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विकास विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित  किया। 

अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना के तहत फ़रीदाबाद के इन 6 मंडलों के प्रशिक्षण में सभी मंडलों के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रमुखों, बूथ प्रमुखों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हर मंडल के प्रशिक्षण में 100 से ज़्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए पहुँचे हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 26 व 27 दिसम्बर यानी 2 दिन चलेगा।  दो दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग के 8-8 सत्र होंगे जिनमें अलग अलग प्रवक्ताओं द्वारा अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग जिले के 20 के 20 मंडलों में होने हैं जो कि जनवरी माह तक सभी मंडलों में संपन्न होंगें।  प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराना व पार्टी की नींव से लेकर अब तक के सफ़र के स्वरुप के बारे में विस्तार से बताना है। 

भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 6 सालों के कार्यकाल में देश में विकास और सुशासन को एक नई दिशा दी है। इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व पार्टी के कार्यों आदि की जानकारी दी जा रही है। देश सर्वोपरि है, प्रशिक्षण के माध्यम से यह भावना कार्यकर्ताओं के अंदर जगानी है।     

Related posts

कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने मीठे पानी की छबील लगााकर लोगो को मीठा पानी और फल वितरित किए ।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 16 एचपीएस अधिकारियों को प्रमोट कर एडिशनल एसपी बनाया गया हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सैनिक कालोनी में आज नगर निगम का पोकलेन मशीन व बुल्डोजर बिल्डरों द्वारा तैयार किए गए अवैध निर्माणों पर कहर बर पाएगा

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!