अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:छावला थाना पुलिस ने एक शख्स की हत्या के मामले में मां-बेटी व मां की एक अपराधी आशिक को अरेस्ट किया है। मृतक अशोक कुमार और उसकी पत्नी के बीच कुख्यात अपराधी वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू से अवैध संबंध थे। इस कारण से मृतक अशोक कुमार अपनी पत्नी को रोकता था। इस लिए मृतक अशोक कुमार की पत्नी राजबाला, उसका अपराधी आशिक वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू व बेटी शीतल ने साजिश रच कर अशोक कुमार की छुरा घोंप कर हत्या कर दी थी। ये वारदात को बीते 17 मई 2021 को अंजाम दिया गया था। पुलिस की माने तो अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम मृतक अशोक कुमार की राजबाला, उसकी बेटी शीतल व राजबाला का अपराधी आशिक वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू हैं।
पुलिस के मुताबिक पीएस छावला में एक अज्ञात व्यक्ति के मृत शरीर के बारे में डीडी नं.13 ए बीते 18 मई 2021 के तहत एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी । एसएचओ, थाना छावला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पता चला कि 46 साल के आसपास की उम्र का एक व्यक्ति मर चुका है और वहां खड़ी बाइक के साथ सड़क पर पड़ा है। शुरुआती जांच के दौरान व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार और वीपीओ बरथल, बगड़ी मोहल्ला, दिल्ली के रूप में हुई और यह भी पाया गया कि अशोक कुमार की हत्या की गई है और मृतक के शरीर पर कई छुरा के निशान हैं।क्राइम टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। मौके पर कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला। एक मामला पीएस छावला पर एफआईआर नंबर -227/21, भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 आईपीसी के तहत दर्ज की गई। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी की मदद ली गई और सुराग जुटाए गए। मामले की जांच हर संभव कोण से कराई गई, क्राइम सीन पर मिले मोबाइल फोन की सीडीआर एकत्र कर विश्लेषण किया गया।मोबाइल फोन पर आखिरी कॉलर के रूप में मृतक की बेटी की पहचान शीतल पत्नी हिमांशु निवासी गांव ईशापुर ,नजफगढ़, दिल्ली के रूप में हुई जिसके बाद शीतल और उसकी मां यानी राजबाला पत्नी मृतक अशोक कुमार निवासी गांव भरथल, दिल्ली से पूछताछ की गई। शीतल और राजबाला दोनों से लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि राजबाला मृतक की पत्नी का अवैध संबंध एक वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू ,निवासी वीपीओ भरथल, द्वारका के साथ था ।मृतक अशोक कुमार ने वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू के साथ अवैध संबंधों को लेकर अपनी पत्नी पर मजबूत शक जताया था। वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू पिछले एक हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर है।तीनों यानी वीरेंद्र, शीतल और राजबाला ने अशोक कुमार की हत्या की साजिश रची थी। इसलिए राजबाला और शीतल ने अशोक कुमार की हर मिनट की जानकारी वीरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू को दी। बीते 17 मई -2021 को शीतल ने अपने पिता अशोक कुमार को निर्मल धामके पास बुलाया। ने यह जानकारी वीरेंद्र को दी। जिसके बाद वीरेंद्र ने अशोक कुमार को नीले रंग की हुंडई वेन्यू कार में पीछा किया और अशोक कुमार के सीने, पेट और गर्दन पर कई छुरा बार घोंप कर हत्या कर दी और अपराध करने के बाद आरोपी वीरेंद्र मौके से भाग गया । तीनों आरोपियों ने इस अपराध के आयोग में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments