अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी , फरीदाबाद की मॉल रोड के दोनों साइडों में, लंबी दुरी तक सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी होंगी,और बड़े -बड़े जनरेटर रखी रहेगी, 30 -30 फुट तक रेम्प बढाए रखेंगे, सड़कों के आसपास में बिजली के खंभे लगे हुए है इससे सड़कों पर जाम नहीं लगती, लेकिन कोई जरुरत मंद इंसान रेहड़ी -पटरी पर दुकानें लगा कर अपना और अपने परिवार का पेट पलटा है। इससे बहुत ज्यादा जाम लग जाती है। इसीलिए मॉल रोड पर से पार्षद वीरेंद्र भड़ाना की पहल पर ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित एक बैठक में शुक्रवार को रेहड़ी -पटरियों और बोर्डों को हटाने का फैसला लिया गया है।

क्या यह गुंडागर्दी नहीं,तो क्या है। इन भाइयों से कोई पूछे की खुद तो अवैध रूप रिहायशी मकानों दुकानें और ऑफिस खोली हुई है, फिर उनके ऑफिसों और दुकानों के सामान खुद की और उनके ग्राहकों और उनके मिलने वालों की गाड़ियां पुरे -पुरे दिन खड़ी रहती है, क्या इससे सड़कों की चौड़ाई कम नहीं होती है , क्या सड़कों जाम का सबसे बड़ा कारण नहीं है, पहले अपने -अपने गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करों, और सड़कों को बिल्कुल खाली करों, फिर पूरी तरह से रेहड़ी -पटरियों को हटाने का कार्य करों।

पार्षद वीरेंद्र भड़ाना की माने तो दुकानदार लोग अपने दुकानों के आगे सड़कों पर रेहड़ी -पटरी लगवा कर उनसे किराए वसूलते है, क्या तुम सब ने बिल्कुल शर्म बेच दी है, आप आमिर हो तो क्या गरीबों से नफरत करोगें, अमीरी की वजन से गरीबों को कुचल दोगें, तुम्हें मालूम होना चाहिए, इन्हीं गरीबों की वजह से तुम आमिर हो। देखा गया है कि सड़कों के सफाई के नाम पर शहर की सड़कों से रेहड़ी -पटरियों को इस लिए हटाया जा रहा है कि सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है, जो सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम का मुख्य कारण है। इससे सड़कों और सौंदर्य करण भी बिगड़ता है। बिल्कुल यह काम तो होना ही चाहिए , पर सिर्फ रेहड़ी -पटरियों वालों कार्रवाई क्यों, बड़े -बड़े हॉस्पिटल के आगे सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां खड़ी रहती है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं, बाज़ारों और मॉल मार्केट में अपनी -अपनी दुकानों के आगे बड़ी -बड़ी गाड़ियां, फिर ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी होती है, उनपर कार्रवाई क्यों नहीं, जब मार्केट ही अवैध है, लाजमी है कि उनके यहां पार्किंग और लेटरिंग -बाथरूम की व्यवस्था नहीं होगी, तो लोग परेशान तो होंगे ही, सभी को चाहिए अपने दायरों को समझे, सड़क सभी के लिए होती है, चाहे वह गरीब हो, या आमिर हो, संतुलन बना कर कोई भी काम करें। आयोजित बैठक में पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के चैयरमेन आकाश गुप्ता , प्रधान कवंलजीत नंदा, संजय बंसल, अजय गोयल, अमृतलाल, राजेंद्र शर्मा, महेश शर्मा के अलावा अन्य कई दुकानदार लोग मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

