Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

शेरनी की दहाड़ सुन शेर ने डरकर किया कुछ ऐसा, लोग बोले- ‘राजा होगा अपने घर में- देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आपने इंटरनेट पर शेर के शिकार के कई वीडियो देखे होंगे. जहां शेर आते हैं, वहां से जानवर निकल जाते हैं. उनको डर होता है कि कहीं शेर उन पर अटैक न कर दें. लेकिन इस बार सड़क पर शेर और शेरनी के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरनी की दहाड़ सुन जंगल का राजा डर गया और दूर चला गया. यह वीडियो गुजरात के गिर जंगल का बताया जा रहा है. देखा जा सकता है कि दूर सफारी जीप खड़ी है, जहां टूर्रिस्ट बैठे हैं. बीच सड़क पर शेरनी बैठी है. जैसे ही उसके पास शेर आता है तो वो जोर से दहाड़ मारने लगती है और अटैक करने की कोशिश करती है. लेकिन शेर उसकी दहाड़ सुनते ही घबरा जाता है और शांत होकर दूर निकल जाता है.इस वीडियो को वाइल्ड इंडिया ने शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘गिर के जंगल में कैप्चर किया गया यह शानदार वीडियो. हेडफोन लगाकर जरूर सुनें.’


इस वीडियो को 26 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 2 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट आ चुके हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने भी शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जंगल के राजा हैं. चलती सिर्फ रानी की ही है.’

Related posts

60 लाख रूपए के 147 बोरियों में बंद लगभग 12,430 किलोग्राम सुपारी के साथ पांच चोरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 बांग्लादेशी पकड़े गए।

Ajit Sinha

राज्यसभा में शाह ने धारा 370 को हटाने और J-K के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया,हंगामा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!