Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस की  नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: होडल पुलिस ने  493 किलो 850 ग्राम गांजा किया बरामद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पुलिस  महानिदेशक हरियाणा ने  नशीले पदार्थों तथा नशा तस्करों की धरपकड़  करने के  सभी जिला पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हुए है। उपरोक्त निर्देशों की पालना करते हुए सी.आई.ए. होडल की टीम से प्रधान सिपाही राकेश कुमार, ओमप्रकाश, सिपाही प्रदीप, रिन्कु, श्योरण ने गुप्त सूचना के आधार पर 493 किलो 850 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है। 



यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुलाबद गांव से सुनील के रूप में हुई है  तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना हसनपूर मे मुकदमा दर्ज किया‌ गया है। आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि वह इस गांजा को महेश निवासी मथुरा से खरीद कर कैन्टर मे लोड करके लाया था।               

Related posts

पलवल :भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा चुनाव की घोषणा,आचार संहिंता लागू हैं,जिले से बोर्ड ,होडिंग को हटाने का कार्य शुरू: डीसी।

Ajit Sinha

पुलिस और बदमाशों के बीच हुए दो एनकाउंटर में दो शातिर लुटेरे घायल,लूटे गए सामान बरामद

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के तबादले किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!