अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने नशीले पदार्थों तथा नशा तस्करों की धरपकड़ करने के सभी जिला पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हुए है। उपरोक्त निर्देशों की पालना करते हुए सी.आई.ए. होडल की टीम से प्रधान सिपाही राकेश कुमार, ओमप्रकाश, सिपाही प्रदीप, रिन्कु, श्योरण ने गुप्त सूचना के आधार पर 493 किलो 850 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है।
यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुलाबद गांव से सुनील के रूप में हुई है तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना हसनपूर मे मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि वह इस गांजा को महेश निवासी मथुरा से खरीद कर कैन्टर मे लोड करके लाया था।