Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के 50,000 के ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी को पलवल जिले से किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल 50,000 रूपए  के ईनामी अपराधी को पलवल जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 50,000 रूपए  का इनाम रखा हुआ है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान घाघौट निवासी यासीन के रूप में हुई है। उसे पलवल पुलिस की एक टीम ने पलवल में बीघावली अड्डा के पास से गुप्त सूचना के बाद काबू किया गया है।प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी, जो मध्य प्रदेश और फरीदाबाद में कई मामलों में शामिल रहा है, एटीएम धोखाधड़ी करने में माहिर है। आरोपी के कबूलनामे और पूछताछ के आधार पर उम्मीद है कि और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हिसार एयरपोर्ट से जल्द देश के कई शहरों के लिए पैसेंजर विमान की उड़ान भरने की तैयारी – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

शालिनी ने जिस अमन को अपना सहारा माना, उसी ने ले ली उसकी जान और खुद भी फांसी पर लटक कर दे दी अपनी जान।

Ajit Sinha

मुठभेड़ के बाद हिमांशु उर्फ़ बाहु-नवीन बाली-चीता बंद गैंग के दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!