Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा पुलिस की चुनाव से पहले कार्रवाई, कुल 23,015 बोतल अवैध शराब व भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए 21 सितंबर से लागू आचार संहिता के तहत प्रदेश में अब तक कुल 23,015 बोतल अवैध शराब तथा हेरोइन, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा, स्मैक, चरस सहित 132 किलो 683 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था)  नवदीप सिंह विर्क ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया व अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक लाखों रुपये की 14,850 बोतल देसी शराब, 7,442 बोतल अंग्र्रेजी षराब व 723 बोतल बीयर जब्त की गई है।
 
पुलिस ने इस दौरान 80 किलो 403 ग्राम गांजा, 41 किलो 840 ग्राम चूरा पोस्त, 108 ग्राम 60 मिलिग्राम हेरोईन, 5 किलो अफीम, 1 किलो 921 ग्राम स्मैक, 925 ग्राम चरस तथा 634 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, 15 किलो लाहन 399 नशीली गोलियों के अलावा, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 14 लाख 94 हजार की नकली करंसी भी जब्त की गई है। एडीजीपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी, अवैध हथियारों व अन्य गतिविधियां जो मतदान प्रक्रिया को बाधित कर सकती हैं



के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अंतर्राज्यीय नाकों पर कडी निगरानी रखने के लिए पड़ौसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल बनाया जा रहा है। कानून व्यवस्था के लिए अब तक 73,758 लाइसेंसधारी हथियार हरियाणा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में जमा किए जा चुके हैं। विर्क ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश में 21 अक्तूबर, 2019 को होने वाले मतदान के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: नूह की घटना में अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया – अनिल विज

Ajit Sinha

चौकीदार के माध्यम से 1000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा में खुलेंगे तीन ‘पासपोर्ट’ केंद्र, करनाल में की CM ने घोषणा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!