Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सुशासन की राह पर अग्रसर हरियाणा: सीमा त्रिखा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:मुख्यमंत्री मनोहर के नेतृत्व में आज हरियाणा सुशासन की राह पर अग्रसर है। वर्तमान में देश के कई राज्य हैं जो हरियाणा में लागू की गई योजनाओं को अपना रहे हैं। पीएम  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना अनेकों बार सराहना की है। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। विधायक सीमा त्रिखा ने आज सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। वहीँ विधायक नरेन्द्र गुप्ता और राजेश नागर ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” का भी लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ज़िला के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड व बीपीएल राशन कार्ड वितरित किए गए। 

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर करीब डेढ़ दर्जन जिला फरीदाबाद के गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं।डीसी विक्रम ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तर व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे पंचकूला से हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन के बाद 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मन की बात की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि  सरकार द्वारा वर्ष 2019 से सुशासन दिवस की शुरुआत की थी। 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष, 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष, 2022 को अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया गया।

वहीं 2023 को अन्तोदय आरोग्य सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं। सभी को चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किए जाएंगे। वहीं सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कॉलेज में डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के फ्री में पासपोर्ट बनवाए जाएंगे। आठ जिलों में 177 अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा। सोनीपत को चौथी पुलिस कमिश्नरी बनाया जाएगा। एनफोर्समेंट के लिए अलग से पुलिस की विंग बनाई जाएगी। आईआरबी में 2500 नए पद सर्जित कर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि महामना मदन मोहन मालवी जी व भूतपूर्व  प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय वाले लगभग  553000 व्यक्ति चिन्हित हो चुके हैं और इनमें से 243000 व्यक्तियों के चिरायु गोल्डन कार्ड बना दिए गए हैं। वहीं लगभग 11 करोड़ रुपये की धनराशि का लाभ चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को दिया गया है। यह लाभार्थियों को जिला भर के 30 अस्पतालों में दिया जा रहा है जिनमें छः सरकारी और 24 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की आर्थिक आय की वेरिफिकेशन अपडेट होने बाद ऑनलाइन ही परिवारों के चिरायु हरियाणा योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार 1 वर्ष में 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। उन्हें योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 8 लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है,जिनमें 70 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं,बाकी बचे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। 
रविवार को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में सुशासन दिवस कार्यक्रम में एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर, जजपा के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गए पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

फरीदाबाद : कमिश्नर मोहम्मद साइन के आदेश बेअसर : ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में अवैध निर्माणों की आई सैलाब , कई अवैध निर्माण बन कर हुए तैयार।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : दो बच्चों की सूझबूझ से बची हजारों स्कूली बच्चों की जान

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x