Athrav – Online News Portal
विशेष हरियाणा

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति ओदश जारी किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़;हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति ओदश जारी किए हैं। पर्यटन विभाग के महानिदेशक और सचिव  राजीव रंजन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा  राजेश जोगपाल के प्रशिक्षण अवधि के दौरान गृह-2 विभाग के सचिव और गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।        

अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक और सचिव  वजीर सिंह गोयत को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव लगाया गया है। भूमि जोत एवं भू-रिकॉर्ड चकबंदी का निदेशक, विशेषाधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष भू-अर्जन अधिकारी तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव तथा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक और विशेष सचिव (नामित) अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम, हिसार का आयुक्त लगाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त सचिव अजय सिंह तोमर को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।        
नगर निगम, हिसार के आयुक्त जय कृष्ण अभीर को भूमि जोत एवं भू-रिकॉर्ड चकबंदी का निदेशक, विशेषाधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष भू-अर्जन अधिकारी तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक और अतिरिक्त सचिव श्रीमती रानी नागर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अभिलेखागार विभाग के निदेशक और अतिरिक्त सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। स्थानांतरित एचसीएस अधिकारी में महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और हरियाणा राज्य सूचना आयोग की सचिव श्रीमती सरिता मलिक को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का विशेष सचिव और हरियाणा राज्य सूचना आयोग का सचिव लगाया गया है।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: केजरीवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अदालत में केस किया दायर-विपुल गोयल

Ajit Sinha

राज्य के सभी अस्पतालों एवं गैर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा  हेतु एनओसी की उपलब्धता के लिए सर्वे करवाया जाएगा: अनिल विज 

Ajit Sinha

बीजेपी-जेजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू, लोग बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे–दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!