Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 अक्टूबर को एचपीए मधुबन में आयोजित दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पधार रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 72वी ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 का भी विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा वे इस बैच में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले तीन जवानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस समारोह की तैयारी को लेकर आज परेड ग्राउंड में डॉ सी एस राव ने परेड का निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जवानों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण को पूरा किया है। जिस अनुशासन और कर्तव्य परायणता के साथ इस प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतर परिणाम लाएंगे। परम्परा के अनुसार प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर ने अकादमी के निदेशक तथा अन्य अधिकारियों के साथ समूह चित्र भी करवाया। इस बैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार का जन्म गांव मायना जिला रोहतक में हुआ। इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। इनकी माता व भाई ने सचिन को पुलिस में भर्ती होकर पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर मनजीत का जन्म गांव समासपुर जिला भिवानी में एक किसान परिवार में हुआ। इन्होंने इतिहास विषय में एमए की डिग्री प्राप्त की। हरियाणा पुलिस में भर्ती होने से पूर्व इन्होंने 15 वर्ष तक भारतीय नौसेना में देश सेवा की है।इसी बैच में तृतीय स्थान पर रही महिला प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर टीना का जन्म हांसी जिला हिसार में हुआ। इन्होंने समाजशास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की। किसान परिवार में जन्मीं टीना ने उच्च शिक्षा ग्रहण करके महिला उत्थान के लिए पुलिस विभाग में कदम रखा है। महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें सशक्त बनाना इनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक पुष्पा, पुलिस उप-अधीक्षक सुनील कुमार आलडिय़ा, पुलिस उप-अधीक्षक भारत भूषण, पुलिस उप-अधीक्षक, रतनदीप बाली, पुलिस उप-अधीक्षक प्रदीप खत्री भी उपस्थित रहे।

Related posts

फरीदाबाद :ग्रीन फील्ड कालोनी में अवैध फ्लैटों पर डीटीपी का चला बुल्डोजर,3 फ्लैटों को किया सील, 3 दुकानों को भी तोडा।

webmaster

चंडीगढ़: हरियाणा में 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति. मुख्यमंत्री

webmaster

चंडीगढ़: विजिलेंस की छापामारी तेज: करनाल की एक कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//joathath.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x